व्यापारियों ने मंडी निरीक्षक पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, केंद्रीय मंत्री ने कहा दोषी पर होगी कार्यवाही
बिंदकी फतेहपुर।मिलर्स एवं गल्ला व्यापार समिति के लोगों ने केंद्रीय राज्य मंत्री से मुलाकात की और मंडी निरीक्षक पर वसूली का आरोप लगाते हुए व्यापारियों के हो रहे उत्पीड़न के बारे में जानकारी दी और समस्या के निराकरण की मांग किया। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि 10 दिन के अंदर उचित कार्यवाही नहीं होती तो व्यापारी हड़ताल में चले जाएंगे।
मंगलवार को बिंदकी नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में एक कार्यक्रम में पहुंची केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से मिलर्स एवं गल्ला व्यापार समिति के लोगों ने मुलाकात की और आरोप लगाया कि बिंदकी कस्बे के कुंवरपुर रोड स्थित मंडी समिति के मंडी निरीक्षक बृजेंद्र सिंह द्वारा व्यापारियों को बेवजह परेशान किया जाता है सुविधा शुल्क के नाम पर उगाही की जाती है और ना देने पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जाता है । व्यापारियों ने चेतावनी दिया कि यदि 10 दिन के अंदर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो व्यापारी हड़ताल में चले जाएंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन दिया व्यापारियों को आश्वासन दिया कि मंडी निरीक्षक कि इस मामले में जांच कराई जाएगी यदि मंडी निरीक्षक दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
इस मौके पर मिलर्स व गल्ला व्यापार समिति के नगर अध्यक्ष आनंद गुप्ता, महामंत्री गौरव गुप्ता उर्फ रवि, उपाध्यक्ष भूपेंद्र उमराव, रामजी गुप्ता ,शिवम गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, सतीश गुप्ता, राम शंकर गुप्ता, मनोज गुप्ता, उदय साहू व अनिल सोनकर सहित अनेक लोग मौजूद रहे।