सेलावन गांव में चार नवनिर्मित शौचालयों का किया गया शुभारंभ
खंड शिक्षा अधिकारी सहित कई लोग रहे मौजूद
बिंदकी फतेहपुर।प्राथमिक विद्यालय के चार नवनिर्मित शौचालय का शुभारंभ किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद खंड शिक्षा अधिकारी पवन द्विवेदी ने कहा कि शौचालय बनने से स्वच्छता रहती है।
शनिवार को खजुहा ब्लाक क्षेत्र के सेलावन गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय फर्स्ट के नवनिर्मित 4 शौचालयों का शुभारंभ फीता काटकर किया गया इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी पवन त्रिवेदी ने कहा कि शौचालय बनने से स्वच्छता बनी रहती है स्वच्छता से शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में अच्छे व्यक्तित्व का विकास होता है। इस मौके पर सेवा इंटरनेशनल समिति के आलोक मिश्रा ने कहा कि सेवा समिति द्वारा विभिन्न विद्यालयों में इस प्रकार के शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है कानपुर नगर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व मंत्री संजय बाजपेई ने कहा कि निश्चित रूप से यह पुण्य का कार्य है और प्रत्येक विद्यालय में शौचालय होना चाहिए जिससे छात्र छात्राओं को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े इस मौके पर प्रधानाध्यापक रमेश श्रीवास्तव शिक्षक अनुभव तिवारी रविंद्र पटेल योगेश पटेल बुद्धि प्रकाश पटेल जयप्रकाश पंकज गुप्ता प्रियंका सिंह रचना सिंह हेमा प्रियंका वर्मा तथा अखिलेश सहित तमाम लोग मौजूद रहे।