अवैध खनन की तैयारी में जुटे जुटे खननकर्ता
चौडगरा चौकी के एक सिपाही के लगा रहे हैं चक्कर
चौडगरा चौकी के इस सिपाही के कारनामे चर्चा में है
अवैध काम करने वाले हर काम की जिम्मेदारी सिपाही के ऊपर है
फतेहपुर। कल्याणपुर थाना अंतर्गत चौडगरा चौकी क्षेत्र में अवैध खनन का काम जोरों पर है। कल रात भाऊपुर वन विभाग की जमीन पर जेसीबी और ट्रैक्टर से पूरी रात खनन होता रहा। ग्रामीणों ने शिकायत की फिर भी पुलिस अनजान बनी रही जबकि चौकी से चंद कदम दूरी पर अवैध पुराई का काम चलता रहा। खनन माफिया और पुलिस को प्रदेश के मुखिया के सख्त निर्देशों का भी कोई प्रभाव नहीं है। जबकि प्रदेश के मुखिया रात में अवैध खनन पर क्षेत्रीय पुलिस को जिम्मेदार माना है। आज शाम ढलते ही चौकी के चर्चित सिपाही के इर्द-गिर्द खनन करता मंडराते नजर आए। रात में उक्त स्थान से पुनः अवैध खनन की रूपरेखा तय की जा चुकी है।