विद्यार्थी ज़ी के जन्म दिवस से शुरू होगा फ़तेहपुर प्रेस क्लब का सदस्यता अभियान
जयन्ती पर वृद्धाश्रम में होगा भोजन वितरण
फतेहपुर।आगामी 26 अक्टूबर को अमर शहीद पत्रकार शिरोमणि गणेश शंकर विद्यार्थी ज़ी का जन्म दिवस के दिन से फ़तेहपुर प्रेस क्लब के संरक्षक मण्डल की सहमति के बाद क्लब का सदस्यता अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया है। यह सदस्यता अभियान विद्यार्थी ज़ी के जन्म दिवस 26 अक्टूबर से शुरू होकर अगले माह 20 नवम्बर तक अनवरत जारी रहेगा।संरक्षक मण्डल की सहमति के बाद क्लब पदाधिकारियों की हुईं बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बार इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिण्ट मीडिया के छायाकार,क्षेत्रीय पत्रकारों एवं जिला स्तरीय ब्यूरो कार्यालयों के पत्रकारों को सिर्फ़ “एक रुपये” में सदस्य बनाया जायेगा।अध्यक्ष नागेन्द्र प्रताप सिंह एवं कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह भदौरिया ने सदस्यता अभियान समाप्त होने के बाद अगले वर्ष के प्रारम्भ में सभी सम्मानित सदस्यों को “परिचय पत्र” उपलब्ध करा दिया जायेगा और सभी सदस्यों का दुर्घटना बीमा भी क्लब द्वारा करवाया जायेगा जिससे किसी अनहोनी की स्थिति में परिवार को आर्थिक मदद प्राप्त हो सके। सदस्यता अभियान को सफ़ल बनाने के लिये उपाध्यक्ष विनोद मिश्रा को फ़तेहपुर सदर तहसील,अखिलेश उमराव व बुद्ध सागर शुक्ल को बिंदकी तहसील व पन्नालाल अग्रवाल व विज्ञान सिंह(आज) को खागा तहसील का सदस्यता प्रभारी बनाया गया।इसके अतिरिक्त महासचिव प्रमोद श्रीवास्तव एवं उपाध्यक्ष हरीश शुक्ल को ज़िम्मेदारी सौंपी गई कि किसी भी ग्रामीण एवं शहरी अंचल का पत्रकार अगर जनपद मुख्यालय आता है और सदस्यता लेना चाहता है तो उसे तत्काल कागज़ी ख़ानापूरी करके सदस्यता देंगे।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आदरणीय विद्यार्थी ज़ी की जयन्ती अवसर पर उक्त दिवस को प्रातः8 बजे विद्यार्थी चौक पर उनकी मूर्ति पर परंपरागत ढंग से माल्यार्पण कार्यक्रम होगा तथा मन्दिर/मस्जिदों के बाहर ग़रीबों को मिष्ठान वितरित किया जायेगा और 51गौवंशों को फल खिलाए जायेंगें।तत्पश्चात् देश के प्रधानमंत्री एवं गृह मन्त्री को संबोधित ज्ञापन उपलब्ध होने पर केंद्रीय मन्त्री साध्वी निरंजन ज्योति को सौंपा जायेगा व जिलाधिकारी के माध्यम से भेज़ा जायेगा।बाद में दोपहर 1बजे से 2 बजे के मध्य भिटौरा रोड स्थित वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को भोजन कराया जायेगा।फ़तेहपुर प्रेस क्लब परिवार ने समस्त पत्रकार/छायाकार बंधुओ से क्लब की सदस्यता लेने और विद्यार्थी ज़ी के जयंती दिवस पर आयोजित सभी कार्यक्रमों में सहभागिता की अपील की है।