अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति की गई कुर्क
बांदा - अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले 02 अभियुक्तों पर बांदा पुलिस की कार्यवाही गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये दोनों अभियुक्तों द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गई लगभग 15.37 लाख की सम्पत्ति को कुर्क किया गया।
अभियुक्तों द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री कर अर्जित सम्पत्ति को जब्त किया गया
आपको बतादे की आज दिनांक 27.अक्तूबर.2022 को उप-जिलाधिकारी पैलानी, क्षेत्राधिकारी सदर गवेन्द्र पाल गौतम, प्रभारी निरीक्षक तिन्दवारी व थानाध्यक्ष पैलानी की उपस्थिति में थाना पैलानी क्षेत्र के रहने वाले 02 अभियुक्तों की अवैध मादक पदार्थो की बिक्री कर अर्जित की गयी अवैध सम्पत्ति को जब्त कर लिया गया । गौरतलब हो कि दोनों अभियुक्तों द्वारा काफी लम्बे समय से अवैध गांजे की खरीद- बिक्री की जा रही थी । इसी क्रम में इनके द्वारा अवैध सम्पत्ति का सृजन किया गया था । दोनों अभियुक्तों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत था जिस पर कार्यवाही की जा रही थी । पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गयी सम्पत्ति की जब्तीकरण की कार्यवाही बड़े पैमाने पर प्रचलित है जिसके क्रम में दोनों अभियुक्तों पर धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट (मु0अ0सं0 272/22 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम) के तहत कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 27.10.2022 को अभियुक्त 1-संजय सिंह उर्फ तन्नु सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी खप्टिहाकलां थाना पैलानी जनपद बांदा, द्वारा ग्राम रामपुर थाना जसपुरा में गाटा संख्या 1549 पर जमीन खरीदकर अर्धनिर्मित मकान कीमत लगभग 10.62 लाख रुपये तथा 01 स्विफ्ट डिजायर कार UP90N8819 कीमत लगभग 04 लाख रुपये व 2-महेश चौरसिया पुत्र चुनवाद निवासी खप्टिहाकला थाना पैलानी जनपद बांदा की 01 अदद् पल्सर मोटरसाइकिल UP90Y8676 कीमत लगभग 75 हजार रुपये को जब्त कर लिया गया ।