प्रभु राम व अहंकारी रावण की सेना पहुंची लंका मैदान
खजुहा कस्बे के ऐतिहासिक मेले में निकली शोभा यात्रा
रावण की हुई पूजा आरती
बिंदकी फतेहपुर।रावण की पूजा आरती करने के बाद प्रभु राम तथा अहंकारी रावण की सेना लंका मैदान पहुंची गाजे बाजे के साथ धूमधाम से यह शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा के दौरान भारी भीड़ रही पुलिस बल भी मौजूद रहा।
शुक्रवार की शाम को ऐतिहासिक खजुहा कस्बे की निकासी निकाली गई शोभायात्रा के पहले अहंकारी रावण की पूजा आरती विधि विधान से की गई बताते चलें कि यहां हर वर्ष शोभा यात्रा के पहले रावण की पूजा आरती विधि विधान से की जाती है इसके उपरांत मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम तथा अहंकारी रावण की सेना की शोभायात्रा निकाली गई यह शोभायात्रा फाटक से प्रारंभ होकर मुगल रोड पुरुषोत्तम इंटर कॉलेज के सामने से होते हुए लंका मैदान पहुंची लंका मैदान में सेनाओं के पहुंचते ही एक और जहां प्रभु राम की सेना की ओर से जय जय श्रीराम के नारे लगाए गए पूरा मेला मैदान जय-जय श्रीराम के नारे से गुंजायमान हो गया वहीं अहंकारी हुंकार भरता नजर आया ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे वह कह रहा हा हा हा कौन मुझसे लड़ेगा बताते चलें की शनिवार की शाम को लंका मैदान में विशाल मेला लगेगा जिसमें तमाम जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहेंगे देर शाम को प्रभु राम तथा अहंकारी रावण सेना के बीच युद्ध होगा जिसमें प्रभु राम के हाथों रावण का वध होगा। बताते चलें कि जहां रावण जलाया नहीं जाता बल्कि केवल रावण का वध होता है इतना ही नहीं यह भी मान्यता है कि युद्ध के दौरान लक्ष्मण को सचमुच की शक्ति लगती है और वह मूर्छित हो जाते हैं जब वीर हनुमान सजीवन बूटी लाते हैं इसके बाद ही मूर्छा समाप्त होती है और एक बार फिर युद्ध प्रारंभ होता है।