नेहा कश्यप सहित 151 वीरांगनाओं को किया गया सम्मानित
बांदा - दीपांजलि कार्यक्रम के तहत राजेश साहू क्लब द्वारा 151 वीरांगनाओं का रानी लक्ष्मीबाई पार्क में सम्मानित किया गया जिसमें नेहा कश्यप को भी पगड़ी माला पहनकर व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया नेहा कश्यप सेंट मेरी ज्योति नगर की रहने वाली है इस अवसर पर बहुत से लोग उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में राजेश साहू जी ने नेहा कश्यप जिन्होंने अपने दम पर कड़ी मेहनत और लगन से झाँसी बाँदा का नाम रोशन किया व प्रदेश के कई शहरो में जाकर अपनी काला का प्रदर्शन कर महानगर का नाम बढ़ाया इसलिए नेहा कश्यप को पगड़ी माला पहनाकर व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के आयोजक राजेश साहू ने बाँदा जिले की नेहा कश्यप को मॉडलिंग ऐक्टिंग के माध्यम से एक अलग पहचान बनाकर कई मंचो में सम्मानित हुई है उन्होंने बाँदा का नाम रोशन किया है और उनकी बहुत सहरना भी की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की नेहा कश्यप एक जानी मानी कलाकार और एक बेहतरनी मॉडल है जिन्होंने कई जगह अपने बाँदा का नाम इतिहास के पन्नो पर दर्ज कराया है हम बता दे इन्हें बहुत से जगह ऐसे कई सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है और इनकी बहुत जल्द मूवी आने वाली है नेहा कश्यप ऐसे ही खूब तरक़्क़ी करे और बाँदा जिले का नाम रोशन करे।