बिजली कनेक्शन कटने से परेशान आदिवासी महिलाओ ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार,
बांदा - जनपद के गिरवा थाना अंतर्गत गोसाई पुरवा खोही से आई से आधा सैकड़ा महिलाओं ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र के माध्यम से महिलाओं ने बताया कि वह रोज कमाओ रोज खाओ की तरह जीवन निर्वहन करती हैं। लेकिन बिजली विभाग ने उनकी बिजली काट दि है। जिसकी वजह से भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है
महिलाओं ने बताया कि पहले वह पहाड़ तोड़कर किसी तरह से अपनी रोजगार चला लेती थी लेकिन अब पहाड़ों में मशीन से खनन होने लगा है जिसकी वजह से वह बेरोजगार है उनके ज्यादातर लोग दूसरे प्रदेश जा करके कमाने को मजबूर है ऐसी अवस्था में बिजली विभाग पहले फ्री में मीटर लगा गया और अब भारी-भरकम बिल भेज दिया है जिसको भरने में वह मजदूर लोग असमर्थ हैं बिल न भरने की वजह से उनकी बिजली भी काट दी गई है पिछले 15 दिनों से उनके घर में बिजली नहीं है जिसकी वजह से खाने बनाने तक के लाले पड़ गए हैं।
वही इस मामले में तो प्रशासनिक अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा सरकार की कोई ऐसी योजना नहीं है जिसमें फ्री बिजली दी जा सके, बिजली विभाग के एक्सियन अर्बन बांदा के द्वारा बताया गया इस मामले में सिर्फ यही एक रास्ता है कि यह लोग थोड़ा थोड़ा करके बिजली बिल भरें, अभी सरकार की कोई ऐसी योजना नहीं है जिससे इनका बिजली बिल माफ किया जा सके। अगर सरकार की ऐसी योजना आती है तो जरूर इनको लाभ दिया जाएगा।