अपराधी प्रवृत्ति के 21 लोगों पर पुलिस ने शांतिभंग की कार्यवाही

 अपराधी प्रवृत्ति के 21 लोगों पर पुलिस ने शांतिभंग की कार्यवाही



फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत मंगलवार की सुबह पुलिस ने डेढ दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार हुसैनगंज थानाध्यक्ष पॉच, खखरेरू दो, सुल्तानपुर घोष दो, जहानाबाद एक, ललौली दो, चॉदपुर दो, गाजीपुर चार, थरियांव एक तथा असोथर थानाध्यक्ष ने दो लोगों के विरूद्ध शांतिभंग के तहत कार्यवाही की है।


बाइक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत


फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम जिन्दपुर दसवा मील टूल प्लाजा के समीप सोमवार की देर शाम साइकिल से बरसीन का बीज लेकर घर लौट रहे 52 वर्षीय अधेड़ को बाइक ने टक्कर मार दिया जिसकी उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के समदाबाद कुम्भहटी गांव निवासी गंगादीन का पुत्र मूलचन्द्र साइकिल से बरसीन का बीज लेने गया था। वापस लौटते समय जब वह दसवा मीट जिन्दपुर टोल प्लाजा के पास पहुंचा तभी सामने से तेज रफ्तार आ रहे बाइक सवार ने साइकिल में टक्कर मार दिया जिससे मूलचन्द्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही बाइक सवार चुटहिल हो गया। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।


संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत


फतेहपुर। हथगांव थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर मुवारी में संदिग्ध परिस्थितियों में 35 वर्षीय युवक की घर में ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रामपुर मुवारी गांव निवासी झूरी का पुत्र सुरेन्द्र आज सुबह अपने कमरे में संदिग्ध अवस्था में मृत पाया गया। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक का दामाद छोटू ने बताया कि उसके साले को शराब पीने की आदत थी। देर रात शराब के नशे में घर आया और अपनी बहन से खाना मांगा उसके बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह जब वह कमरे से बाहर न निकला तो परिजन उसे देखने गये तो वह अपनी चारपाई में मृत अवस्था में पड़ा था। वही पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।


सड़क हादसों में चार घायल


फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुये सड़क हादसों के दौरान अज्ञात युवक सहित चार लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वही एक की हालत गंभीर देखते हुये कानपुर के लिये रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के आबू नगर मोहल्ला निवासी मोहम्मद अहमद की 13 वर्षीय पुत्री अलशिफा आज सुबह दुकान से सामान लेने जा रही थी तभी सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से घायल हो गई। इसी प्रकार गाजीपुर थाना क्षेत्र के बीसापुर गांव निवासी राकेश का 20 वर्षीय पुत्र अंकित बाइक द्वारा रिश्तेदारी में जा रहा था तभी वाहन की टक्कर लग जाने से घायल हो गया। उधर शहर क्षेत्र के लोधीगंज निवासी ओमकार की 25 वर्षीय पुत्री रोशनी किसी काम से जा रही थी तभी वाहन की टक्कर लग जाने से घायल हो गया जबकि शहर के ही राधा नगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत त्रिलोकीपुर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने से अज्ञात युवक घायल हो गया। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने रोशनी की हालत चिंताजनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र