24 पर शांतिभंग की कार्यवाही

 24 पर शांतिभंग की कार्यवाही


फतेहपुर, 06 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के अलग-अलग थानों की पुलिस ने रविवार की सुबह दो दर्जन लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार राधानगर थाना प्रभारी चार, खखरेरू एक, सु0 घोष एक, बिन्दकी कोतवाली प्रभारी दो, जहानाबाद दो, जाफरगंज दो, ललौली एक, गाजीपुर छः तथा थरियांव थानाध्यक्ष ने पॉच लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की है।


संदिग्ध अवस्था में किशोरी फांसी पर झूली

फतेहपुर, 06 नवम्बर। जाफरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम समसपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में 16 वर्षीय किशोरी ने घर के अन्दर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली वही मृतका के बड़े पापा ने एक युवक पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार समसपुर गांव निवासी विवेक कुमार की पुत्री कामिनी ने शनिवार दोपहर घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुये विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के बड़े पापा ने जगदीश प्रसाद एड0 ने बताया कि उसकी पुत्री को एक युवक अक्सरकर छेड़ा करता था जिसकी शिकायत उसके परिजनों से भी की गई लेकिन वह नही माना और आय दिन कामिनी के साथ छेड़खानी किया करता था जिसके चलते किशोरी ने घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।


किशोरी ने किया आत्महत्या का प्रयास

फतेहपुर, 06 नवम्बर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लमेहटा में परिजनों की डाट क्षुब्ध होकर 17 वर्षीय किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहॉ उसकी हालत गंभीर देखते हुये कानपुर के लिये रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार लमेहटा गांव निवासी रामकुमार की पुत्री मोनिका को परिजनों ने किसी बात को लेकर डाट डपट दिया इसी बात से क्षुब्ध होकर उसने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने किशोरी की हालत चिंताजनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया।


किशोर को सर्प ने डसा

फतेहपुर, 06 नवम्बर। हथगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सुजरईपुर में खेत से घर वापस आ रहे 12 वर्षीय किशोर को जहरीले सर्प ने डस लिया जिसे उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार सुजरईपुर गांव निवासी बदलू का पुत्र सुमित कुमार खेत से घर वापस आ रहा था इसी दौरान सर्प ने उसे डस लिया। इसी बात की जानकारी जब घर वालों को हुई तो उसे आनन-फानन सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहॅा इलाज कर रहे चिकित्सक ने उसकी हालत में सुधार बताया।


अलग-अलग सड़क हादसों में आधा दर्जन घायल

फतेहपुर, 06 नवम्बर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुये सड़क हादसों के दौरान आधा दर्जन लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार हथगांव कस्बा निवासी प्रभु का 35 वर्षीय पुत्र सत्यनारायण अपने 14 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के साथ बाइक द्वारा कही जा रहा था तभी वाहन की चपेट में आ जाने से पिता पुत्र घायल हो गये। इसी क्रम में हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोला का पुरवा गांव निवासी बाबूलाल का 32 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार बाइक द्वारा शहर आ रहा था जब वह लखनऊ रोड़ पहुंचा तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से घायल हो गया। इसी प्रकार असोथर थाना क्षेत्र सरकण्डी गांव निवासी निर्मल सिंह का 20 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार एवं राधानगर थाना निवासी चन्द्रभूषण का 23 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार सड़क हादसे में घायल हो गया जबकि कोतवाली क्षेत्र के स्माइलगंज मोहल्ला निवासी मुन्नालाल की 42 वर्षीय पत्नी मार्ग दुर्घटना में घायल हो गई। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने सभी घायल को तत्काल उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

टिप्पणियाँ