प्रेक्षागृह स्थित सभागार कक्ष में आगामी 25 नवंबर को तिलहन मेले का किया जाएगा आयोजन

 प्रेक्षागृह स्थित सभागार कक्ष में आगामी 25 नवंबर को तिलहन मेले का किया जाएगा आयोजन



फतेहपुर ।मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने बताया कि रबी अभियान 2022-23 के अन्तर्गत कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय रबी गोष्ठी / किसान मेला का आयोजन, प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इन सीटू मैनेजमेंट ऑफ काप रेजीड्यू एवं नेशनल मिशन आन एडिबिल आयल (आयलसीडस) N.M.E.O. (Oilseeds) योजनान्तर्गत जिलाधिकारी के अनुमोदन दिनांक 17. 11.2022 के अनुपालन में रबी अभियान-2022 के तिलहन मेले का आयोजन दिनांक 25 नवम्बर, 2022 को पूर्वान्ह 11 बजे से प्रेक्षागृह स्थित सभागार कक्ष में किया जा रहा है, जिसमें कृषि एवं विकास से सम्बन्धित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक एवं प्रगतिशील किसान भाग लेंगें । जनपद स्तरीय रबी गोष्ठी / किसान मेला में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को रबी फसलों के बारे में नवीनतम तकनीकी की जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी एवं उनकी कृषि सम्बन्धी समस्यायों का त्वरित समाधान किया जाएगा।

 उक्त अवसर पर किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकी तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही कृषकोपयोगी योजनाओं एवं देय सुविधाओं की जानकारी कराने के उद्देश्य से कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रेशम, लघु सिचाई, यू०पी० एग्रो, नेडा आदि एवं कृषि से सम्बन्धित बीज, उर्वरक, रसायन कम्पनियों के द्वारा अपने विभाग उत्पाद का स्टाल लगाया जाएगा तथा गोष्ठी में स्वयं उपस्थित रहकर किसानों को अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं एवं देय अनुमन्य सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध कराएगें।

 अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि उक्त गोष्ठी / मेला में अपने विभाग / उत्पाद का स्टाल लगाना सुनिश्चित करें। विभिन्न विभागों, फर्मों, कम्पनियों द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण जिलाधिकरी महोदया द्वारा किया जाएगा। निरीक्षण से एक घण्टा पूर्व स्टाल की समस्त तैयारी पूर्ण कर ली जाए तथा कोविड-19 के दुष्प्रभावों से बचाव हेतु सोशल डिस्टेन्सिगं मास्क, सेनेटाइजर का प्रयोग किया जाए।

टिप्पणियाँ