सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में संगठन विस्तार को लेकर बैठक संपन्न
फतेहपुर। सर्वप्रथम सर्वसम्मति से यह तय हुआ कि दयाशंकर मिश्रा, निर्मल तिवारी के संरक्षण में हस्वा विकासखंड उचित दर विक्रेता गण की एक संगठनात्मक कार्यकारिणी का चयन किया जाएगा। जिसमें नरेंद्र पांडे ने प्रस्ताव किया कि उमेश त्रिवेदी को अध्यक्ष नियुक्त किया जाए। सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के जिला अध्यक्ष भारत साहू को तत्काल दूरभाष से सूचना दी गई। सूचना के उपरांत जिला अध्यक्ष ने संगठन विस्तार की बैठक आहूत की जिसमें मनोनयन पत्र ब्लॉक अध्यक्ष त्रिवेदी को प्रदान किया गया एवं अपेक्षा की गई कि 1 सप्ताह के अंदर कार्यकारिणी का गठन कर जिला कार्यालय में प्रस्तुत किया जाएगा। वही उमेश त्रिवेदी ने बताया कि कार्यकारिणी में आज सभी उचित दर विक्रेता उपस्थित हैं और कार्यकारिणी का गठन सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रवीण प्रताप सिंह उपाध्यक्ष प्रेमचंद महामंत्री, प्रेमचंद केसरवानी कोषाध्यक्ष, नरेंद्र कुमार पांडे वरिष्ठ संरक्षक, राम बहादुर सिंह वरिष्ठ संरक्षक, मानवेंद्र सिंह मीडिया प्रभारी सहित तमाम लोग रहे मौजूद।