विभिन्न समस्याओं को लेकर विद्युत संविदा कर्मचारियों ने दिया धरना
मांगे पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन की दी गई चेतावनी
बिंदकी फतेहपुर।विभिन्न समस्याओं को लेकर विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का निदान जल्द नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा आरोप लगाया गया कि बार-बार आश्वासन के बावजूद भी उनकी समस्याओं का निदान नहीं किया जा रहा है।
बुधवार को नगर के निकट खजुहा रोड स्थित विद्युत उपकेंद्र में विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया इस मौके पर संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कश्यप ने कहा कि कंपनी द्वारा 8 घंटे का एग्रीमेंट होने के बावजूद उनसे 16 से 18 घंटे कार्य कराया जा रहा है संघ के महामंत्री शत्रुघ्न सिंह ने कहा की अवर अभियंता के मनमानी द्वारा कर्मचारियों को अनुपस्थित दिखाकर वेतन काटा जाता है यह भी कहा कि सुरक्षा उपकरण ना होने से कर्मचारी हादसे का शिकार होते रहते हैं धरना प्रदर्शन में इस बात की चेतावनी दी गई कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो विभाग के संविदा कर्मचारी आंदोलन शुरू कर देंगे। इस मौके पर संविदा कर्मचारी संघ के जयसिंह विवेक जयप्रकाश शुक्ला आदि लोगों ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा बार-बार आश्वासन तो दिया जाता है लेकिन अब तक मांग पूरी नहीं की गई अब संविदा कर्मचारी चुप बैठने वाले नहीं है।