उद्यमियों की समस्याओं के समाधान हेतु जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की मासिक बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

 उद्यमियों की समस्याओं के समाधान हेतु जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की मासिक बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न



फतेहपुर।उद्यमियों की समस्याओं के समाधान हेतु माह अक्टूबर-2022 की जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की मासिक बैठक जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में सम्पन्न हुई । उन्होंने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल में प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभाग अपने-अपने विभागों से संबंधित प्रकरणों को ससमय निस्तारण कराये। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद में लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त आवेदनों को बैंकों में प्रेषित करके लाभार्थियों को रोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराए । प्राप्त आवेदनों को समय से जांच कर लाभार्थी को ऋण उपलब्ध कराए। यदि आवेदन में छोटी त्रुटि है तो सही कराकर आपस मे समन्वय बनाकर ऋण स्वीकृत कराये। जो आवेदन अस्वीकृत किये गए है उनका समिति बनाकर जांच कराए, जांच कराकर अस्वीकृत का कारण स्पस्ट करे। जिन आवेदनों की स्वीकृति हो गयी हो, को ऋण शीघ्रता से वितरण कराये। औद्योगिक क्षेत्र में सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति कराने के लिए बनाए गये व्हाट्सएप ग्रुप से शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराये, के निर्देश अधीक्षण अभियंता विद्युत को दिए। इस अवसर पर उद्योग विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म, खाद्य उद्योग उन्नयन योजना(PMFE) के बारे में प्रेजेंटेशन दिया गया और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा अधिक से अधिक रोजगार/आत्मनिर्भर बनाने के बारे में योजना में प्रकाश डाला। इस योजना में अभी तक जो आवेदन किये गए है उनका समय से जांच कराकर ऋण मुहैय्या कराये। उन्होंने कहा कि जनपद फतेहपुर में औद्योगिक क्षेत्रो में खाली पड़े भूखंडों की सूची बनाकर पहले से एलाटमेंट किये गए भूखंड के बारे में उद्यमियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं का निस्तारण करें, और शेष भूखंडों का नए उद्यमियों के लिए एलाटमेंट के लिए तैयार किया जाय। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में औद्योगिक इकाईयो से संबंधित समस्याओं का निस्तारण नियमानुसार त्वरित गति से किया जाय। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, उपायुक्त उद्योग अंजनीश प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी श्याम सिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत सहित उद्यमी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र