तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

 तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन



खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम


प्रतियोगिता में जीते खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित


बिंदकी फतेहपुर।तीन दिवसीय क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया खेलकूद प्रतियोगिता के समापन के मौके पर विशेष स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

जानकारी के अनुसार बुधवार को खजुहा कस्बे के पुरुषोत्तम इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया अंतिम दिन 800 मीटर सीनियर वर्ग के रेस में पुरुषोत्तम इंटर कॉलेज खजुहा की दीपिका देवी प्रथम स्थान पर रही। ऊंची कूद में जीजीआईसी बिंदकी की उपासना ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसी क्रम में लंबी कूद जूनियर में अंकिता देवी प्रथम स्थान पर रही। भाला फेंक जूनियर वर्ग में हेमा दीक्षित प्रथम स्थान पर रहे 3000 मीटर सीनियर वर्ग में सोनम यादव प्रथम स्थान में रहे 1500 जूनियर वर्ग में उमादेवी प्रथम स्थान पर रहे। इस मौके पर प्रधानाचार्य शोत्तम इंटर कॉलेज राजेश कुमार सरोज के अलावा शिक्षक सुधीर कुमार अरविंद शिक्षिका नम्रता अंकिता ममता के अलावा सुरेश कुमार अशोक कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ