जिलाधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता में डेंगू /संचारी नियंत्रण के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी।

 जिलाधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता में डेंगू /संचारी नियंत्रण के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी।




बांदा - जिलाधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में डेंगू /संचारी नियंत्रण के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने डेंगू सेे प्रभावित क्षेत्रों में प्रतिदिन साफ-सफाई, फाॅगिंग एवं एन्टीलार्वा का छिडकाॅव कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने डेंगू से बचाव हेतु किये जाने वाले उपायों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने तथा शहरी क्षेत्र के वार्डों में सभासदों एवं संभ्रान्त लोंगो के साथ बैठक कर क्षेत्र के लोंगो को डेंगू से बचाव के उपायों जैसे घरों में पानी एकत्र न करने व मच्छरों से बचाव हेतु आवश्यक उपायों को अपनाने के सम्बन्ध में जागरूक कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रतिदिन किये जाने वाले फाॅगिंग एवं एन्टीलार्वा का छिडकाॅव की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि आर0आर0टी0 टीमों के द्वारा डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में लोंगो के सैम्पल लेकर जांच कराये जाने की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही डेंगू से बचाव एवं इलाज हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के साथ डेंगू वार्ड में बेड बढाये जाने, जांच बढाये जाने तथा पर्याप्त मात्रा में ब्लड एवं प्लेटलेट की व्यवस्था सुनिश्चित रखे जाने के निर्देश दिये। उन्होंनेे संचारी रोंग एवं डेंगू से बचाव हेतु सोर्स रिडेक्शन टीमोें के द्वारा क्षेत्रों में नियमित भ्रमण कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के सम्बन्ध में भी निर्देश दिये। उन्होंने प्रतिदिन डेंगू के शैम्पल की जांच किये जाने के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की।

जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गरीब लोंगो के 05 लाख रूपये की धनराशि तक निःशुल्क इलाज हेतु गोल्डन कार्ड बनाये जाने के सम्बन्ध में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने जन सुविधा केन्द्रों के माध्यम से अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों का प्राथमिकता पर गोल्डन कार्ड बनाये जाने के सम्बन्ध मेें राशन कोटेदारों एवं ग्राम प्रधानों के सहयोग से बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन बी0एल0ई0 के द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर गोल्डन कार्ड बनाये जाने के कार्य में शिथिलता बरती जा रही है उनको नोटिस देकर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाए। उन्होंने ग्राम पंचायत सहायकों के माध्यम से भी गोल्डन कार्ड बनाये जाने एवं उनको प्रशिक्षित कर तथा बायोमैट्रिक मशीन उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र