थाना कल्याणपुर क्षेत्र के अंतर्गत जीटी रोड में यह सब कारनामा पुलिस की मिलीभगत से होता है

 थाना कल्याणपुर क्षेत्र के अंतर्गत जीटी रोड में यह सब कारनामा पुलिस की मिलीभगत से होता है



रिपोर्ट गिरिराज शुक्ला


बिंदकी (फतेहपुर)। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के भाऊपुर गांव में बीती रात चल रहे कई दिन से लगातार अवैध खनन पर डंपर व ट्रैक्टर  से हो रही मिट्टी की ढुवाई चौकी के बगल से निकल रहे हैं मिट्टी भरे डंपर व ट्रैक्टर चौकी पुलिस को चढ़ावा चढ़ाने के बाद हौसला बुलंद खनन माफिया आखिर खनन करने पर पूरी तरह से जुट जाते हैं इनको लगता है कि अब तो रात हो गई है अब कौन सा अधिकारी आएगा बाकी हमारे साहब तो बैठे ही हैं हमें तुरंत सूचित कर देंगे यदि कोई आएगा भी तो हम काम बंद कर अपनी मशीनें हटा कर भाग जाएंगे वाह री चौकी पुलिस वाह रे खनन माफिया किस तरह से उच्च अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकने का काम  कर रहे हैं रात्रि के समय अवैध खनन का हो  रहा है जोरो से कारोबार हौसला बुलंद खनन माफियाओं को तनिक भी नहीं उच्च अधिकारियों का डर व भए।

टिप्पणियाँ