भूमाफिया ने पट्टे की जमीन पर किया कब्जा पीड़ितों ने लगाई जिलाधिकारी से गुहार
बांदा - सरकार के द्वारा गरीब एवं असहाय हो तथा भूमिहीनों को आवास हेतु पट्टे की जमीन दी जाती है। तो वहीं कुछ दबंग किस्म के लोग उस पर भी कब्जा करने से बाज नहीं आते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन पर लगातार अवैध निर्माण व अवैध कब्जा पर कार्यवाही की जा रही है। इसके बावजूद भी कुछ गुंडा एवं भूमाफिया बाज नहीं आ रहे हैं। आपको बता दें ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां पर जनपद बांदा के थाना तिंदवारी अंतर्गत ग्राम महुई का है। जहां के निवासी दलित व पिछड़ी जाति के व्यक्ति राम सजीवन पुत्र स्वर्गीय भरोसा, बड़कौना पुत्र भरोसा, केलापति वेवा पहली, रानी बेवा स्वर्गीय तिजोला, बिंदा पुत्र स्वर्गीय वरदानी, मैयादीन उर्फ बितानी पुत्र वरदानी, लल्लू पुत्र स्वर्गीय जौहरी, कालिका प्रसाद पुत्र मांगी, आदि लोगों को पट्टा की जमीन दी गई थी। उस पर गांव के ही दबंग एवं भू माफिया शैलेंद्र सिंह उर्फ शैलू पुत्र स्वर्गीय सुरेश सिंह विगत 20 वर्षों से पट्टे दारों की भूमि पर बार-बार अवैध कब्जा कर रहा है। जिसकी पीड़ितों ने लिखित शिकायत जिलाधिकारी बांदा से की है। उन्होंने मांग की है कि उक्त मामले की जांच करा कर के उनके पट्टे की जमीन को खाली कराया जाए।