खनन माफियाओं की दबंगई के चलते दर दर भटक रहे दंपति जिलाधिकारी कार्यालय में लगाई गुहार
बांदा - उत्तरप्रदेश के बांदा जनपद में अवैध खनन जोरो पर है जिसमे लगाम लगाने में जिला प्रशासन नाकाम साबित होता नजर आ रहा है। जनपद के नरैनी तहसील अंतर्गत नदी से सटे गांव में बालू माफिया आए दिन किसी न किसी की के खेत को खोदकर बालू निकालने का कार्य किया जा रहा है विरोध करने पर जान से मरने की धमकियां दी जाती है प्रशाशन को सूचना देने के बाद भी कार्यवाही नही की जाती।
पूरा मामला बांदा जनपद के जिला अधिकारी कार्यालय से सामने आया है जहा पीड़िता अपने पति और बच्चे के साथ न्याय के लिए जिला अधिकारी कार्यालय पहुंची बातचीत के दौरान पीड़िता ने बताया खाता सं0-00158 खसरा नं 507 जिसका क्षेत्रफल 0.8750 है0 की फसल को रामस्वरूप उर्फ मुन्ना चौवे पुत्र लल्लन चौवे व भइया चौवे पुत्र सीताराम चौवे निवासीगण ग्राम बरसण्डा मानपुर द्वारा जबरजस्ती व गुण्डई के बल पर खेत उजाड कर जे०सी०बी० मशीनो से बालू का अवैध खनन किया जा रहा हैं। खेत की बालू निकालकर 50 फीट गहरा कर दिया हैं मना करने पर गाली / गलौज व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। स्थानीय प्रशासन से शिकायत की जा चुकी हैं किन्तु अभी तक कार्यवाही नहीं हुई हैं बालू खनन से 50 फीट गहरा गढ्ढे हो जाने पर फसल उगाने लायक खेत नही बचे हैं कृषि भूमि से अवैध बालू माफियाओ का खनन रोककर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही व पीड़िता को उसकी भूमि व की गई छति का मुआवजा दिलाने की मांग की गई।