बांदा पुलिस को मिली बड़ी सफलता अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

 बांदा पुलिस को मिली बड़ी सफलता अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश 




 बांदा - आज दिनांक 15.नवंबर.2022 को थाना कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि वाहन चोर गिरोह के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में पुलिस को सूचना मिली की ग्राम गंछा के रहने वाले विकास गुप्ता के खेत में कानपुर से चोरी किए गये ट्रक को गैस कटर से काटा जा रहा है । सूचना का संज्ञान लेते हुए पुलिस बल द्वारा छापेमारी करते हुए। 

1. मोहम्मद अहमद पुत्र सज्जन बक्श निवासी लोहार तलैया खाईपार थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा 2. मुन्ना पुत्र जमील अहमद निवासी निम्नीपार मर्दननाका थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा3. जाबिर खान पुत्र जकी खान निवासी कलामत मर्दननाका थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा4. विकास गुप्ता पुत्र मुन्नीलाल गुप्ता निवासी तिन्दवारी रोड मण्डी समिति कालूकुआं थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा 5. मोईन खान पुत्र अकबर खान निवासी काशीराम कालोनी निम्नीपार मर्दननाका थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा 6महमूद कबाड़ी पुत्र मो0 बाकर निवासी मर्दननाका कोतवाली नगर जनपद बांदा सहित

 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। तो वही पांच अभियुक्तो को फरार बताया जा रहा है1. पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र अज्ञात निवासी इन्द्रानगर थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा 2.रंजीत सोनी उर्फ राजा सोनी पुत्र अज्ञात निवासी दुरैंडी थाना मटौंध जनपद बांदा 3.मुसौवर पुत्र सज्जन बक्श निवासी लोहार तलैया खाईपार थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा 4.राजकिशोर यादव पुत्र अज्ञात निवासी पचनेही थाना कोतवाली देहात जनपद बांदा

5. इरफान पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात कोतवाली नगर जनपद बांदा। अभी फरार है।

आपको बतादे की छापेमारी देखा गया की एक ट्रक खड़ा था जबकि एक ट्रक को गैस कटर की सहायता से काटा जा रहा था । पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे कानपुर, बांदा, हमीरपुर तथा आसपास के जनपदों से विशेषकर ट्रकों की चोरी करते हैं तथा यहां लाकर उन्हे गैस कटर की सहायता से काटकर कलपुर्जों की बिक्री करते थे । मोहम्मद अहमद और विकास गुप्ता विभिन्न स्थानों से ट्रकों के चोरी करने की योजना बनाते थे जबकि चोरी किए गए ट्रकों को विकास गुप्ता के खेत में लाकर गैस कटर की सहायता से काटा जाता था तथा अन्य अभियुक्तों द्वारा कलपुर्जों को स्कार्पियों, ट्राली आदि में लादकर बिक्री स्थानों पर कबाड़ी की दुकानों पर बेचा जाता था यहीं उनके जीवन यापन  का सहारा था । वे ये काम काफी दिनों से कर रहे हैं । इसके साथ ही उन्होने बताया की पूर्व में भी उन्होनें चोरी किए गए 02 ट्रकों को कोतवाली देहात में एक फार्म हाउस में काटकर बेचा था । उनके साथ 05 अन्य लोग भी शामिल हैं जोकि मौका पाकर फरार हो गये । जिनका तलाश की जा रही है

टिप्पणियाँ