जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का करूंगा प्रयास: आयुष अग्रहरी
फतेहपुर।नगर पालिका परिषद क्षेत्र अंतर्गत देवीगंज वार्ड से सभासद पद के भावी प्रत्याशी व भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष आयुष अग्रहरी ने पत्रकारों से कहा कि वह बचपन से ही समाज सेवा जैसे कार्यों में विशेष रूचि रखते है नगर निकाय चुनाव में जनता ने उन्हें जीत हासिल कराई तो वह वार्ड के विकास तथा अपने मतदाताओं की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देंगे उन्होंने कहा कि सभासद पद पर न रहते हुए भी वार्ड वासियों के हित में कार्य कर रहे हैं मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए दवा का छिड़काव तथा सड़क संबंधी कार्यों को भी करवाया गया उन्होंने कहा कि वार्ड में होने वाली तमाम समस्याओं को खत्म कर लोगों की हर संभव मदद करेंगे जिससे कि नगर वासियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इस मौके पर अनुपम सिंह चौहान, अखिलेश सिंह चौहान, जतिन गुप्ता, विवेक तिवारी, पुनीत तिवारी, सुरेश गौतम, सुरेश जाटव, रजत राजपूत, पी पी श्रीवास्तव, दिनेश तिवारी रहे मौजूद।