मैनपुरी में डिंपल के सामने भाजपा के रघुराज, आजम खां की रामपुर और खतौली सीट के उम्मीदवार

 मैनपुरी में डिंपल के सामने भाजपा के रघुराज, आजम खां की रामपुर और खतौली सीट के उम्मीदवार


भी घोषित


न्यूज़।भाजपा ने मैनपुरी लोकसभा सीट, रामपुर और खतौली व‍िधानसभा सीट पर पांच द‍िसंबर को होने वाले उपचुनाव के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने सपा के गढ़ मैनपुरी लोकसभा सीट से रघुराज शाक्य को प्रत्‍याशी घोष‍ित क‍िया है। रामपुर विधानसभा सीट से उपचुनाव में आकाश सक्सेना को उम्‍मीदवार बनाया हैमुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट से राजकुमारी सैनी को टिकट द‍िया गया है। मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य जसवंतनगर के खेड़ा धौलपुर गांव के रहने वाले हैं। उनका जन्म एक जुलाई 1968 को हुआ है। उनकी शिक्षा एमकाम है। इटावा लोकसभा से वे दो बार सांसद 1999 व 2004 में चुने गए थे। 2012 में वे इटावा विधान सदर के विधायक भी रहे हैं। समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहे हैं। उन्हें प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का खास माना जाता है।


*आजम खान के पुराने प्रतिद्वंदी हैं आकाश सक्सेना*

रामपुर से आकाश सक्सेना इस वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में भी भाजपा प्रत्याशी थे। इनके पिता शिव बहादुर सक्सेना मंत्री रहे हैं और चार बार विधायक भी रहे हैं। आकाश ने आजम खान पर कई मुकदमे भी कराए हैं। भड़काऊ भाषण देने के मामले में दोषी करार दिए गए सपा के वरिष्ठ नेता और रामपुर शहर सीट के विधायक मोहम्मद आजम खां की विधानसभा की सदस्यता 28 अक्‍टूबर को समाप्त कर दी गई थी। इस मामले में गुरुवार 27 अक्‍टूबर को रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने उन्हें 3 वर्ष की सजा सुनाई थी।


*खतौली से राजकुमारी  सैनी को भाजपा ने बनाया उम्‍मीदवार*

खतौली विधानसभा सीट से भाजपा ने राजकुमारी सैनी को प्रत्‍याशी घोष‍ित क‍िया है।भारतीय जनता पार्टी के विधायक विक्रम सिंह सैनी की विधानसभा की सदस्यता को मुजफ्फरनगर के दंगे में दोषी पाए जाने पर दो वर्ष कैद की सजा होने के बाद रद किया गया था। उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय ने खतौली व‍िधानसभा सीट को 11 अक्टूबर से रिक्‍त घोषित किया था। इन तीनों सीटों पर पांच द‍िसंबर को चुनाव होंगे और आठ द‍िसंबर को पर‍िणाम आएंगे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र