विद्यार्थियों ने स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर बनाया
मानव श्रृंखला
जनपद वासियों ने कुंआ तालाबों के घाट में जलाए दिए
पूर्व संध्या पर दिये जलाकर अपनी धरोहरे , पर्यावरण जल जंगल जमीन बचाने का लिया संकल्प
खागा : जिले की स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर निष्पक्ष देव विद्या मंदिर इंटर कालेज गुरसंडी में कार्यक्रम आयोजित हुआ l विद्यार्थियों ने बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय के नेतृत्व मानव श्रृंखला बना फतेहपुर लिखा l सभी ने इस अवसर पर जिले की धरोहरों के संरक्षण संवर्धन के लिए संकल्प दिलाया l समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय के आवाहन करने पर जिले के किसनपुर , खागा , धाता, नगर पंचायत व गावो में कुंआ व तालाबों के घाट पर दिए जलाए गए l
दीप जलाकर फतेहपुर वासियों जल निधियों पुरानी विरासत को संरक्षित करने का संकल्प लिया l
प्रवीण पाण्डेय ने बताया की
सांस्कृतिक , ऐतिहासिक व पौराणिक धरोहरों को समेटे दोआबा की इस माटी को जिले को दर्जा मिले 196 साल पूरे हो गए। गुरुवार को जिला अपने गौरवशाली सफर में एक कदम आगे बढ़ाने जा रहा है। संकल्प व इरादों के साथ अतीत को याद करते हुए जिले की जिले की पहचान धरोहरों को संवारने व सहेजने का संकल्प लिया । बुंदेलखंड राष्ट्र समिति कई संगठनों ने पूर्व संध्या पर दीवाली जैसी खुशियां मनाई गई l
मुख्यरूप से आशीष पांडेय , लक्ष्मी , सलोनी , कोमल , राधिका सिंह , दीपक यादव , राम नरेश , आनंदी प्रसाद , राकेश अरोड़ा , गिरीश चंद्र द्विवेदी आदि ने स्थापना दिवस की पूर्व संध्या में दिए जलाए l