डॉ. भीमराव आंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा’ विषयक विभिन्न जनपद स्तरीय प्रतियोगितओं का किया गया आयोजन

 डॉ. भीमराव आंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा’ विषयक विभिन्न जनपद स्तरीय प्रतियोगितओं का किया गया आयोजन



फतेहपुर।राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, फतेहपुर की प्राचार्य डॉ. अपर्णा मिश्रा के कुशल निर्देशन में महाविद्यालय की सड़क सुरक्षा समिति द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से महाविद्यालय में ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा‘ विषयक जनपद स्तरीय निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में जनपद के विभिन्न महाविद्यालय डॉ. भीमराव आंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महात्मा गाँधी पी.जी. कॉलेज, सदानंद डिग्री कॉलेज, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बिन्दकी आदि के महाविद्यालय स्तर पर विजयी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया एवं अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया। 

प्रतियोगिता से पूर्व महाविद्यालय की सड़क सुरक्षा समिति की प्रभारी एवं जंतु विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर सुश्री अनुष्का छौंकर ने सड़क सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण नियमों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। निबंध लेखन में डॉ. भीमराव आंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय  की नेहा विश्वकर्मा ने प्रथम, सदानंद डिग्री कॉलेज की अजंली शर्मा ने द्वितीय एवं महात्मा गाँधी पी.जी. कॉलेज की उमरा अबरार ने तृतीय ने स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में डॉ. भीमराव आंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की कीर्ति सोनी ने प्रथम, अम्बर इदरीस ने द्वितीय एवं सदानंद डिग्री कॉलेज की खुशबू बानो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सदानंद डिग्री कॉलेज के केशव पाण्डेय ने प्रथम, महात्मा गाँधी पी.जी. कॉलेज की साक्षी द्विवेदी ने द्वितीय एवं सदानंद डिग्री कॉलेज के आर्यन गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर सड़क सुरक्षा अभियान, के नोडल अधिकारी डॉ. धीरेन्द्र सिंह चैहान, डॉ. अन्शुबाला, महाविद्यालय की सड़क सुरक्षा समिति की प्रभारी सुश्री अनुष्का छौंकर सहित समिति के अन्य सदस्य श्रीमती विदेह वर्मा, सुश्री जिया तसनीम, राज कुमार, महाविद्यालय के डॉ. सरिता गुप्ता, डॉ. शकुंतला, शरद चन्द्र राय, रमेश सिंह, डॉ. अजय कुमार,  अशोक कश्यप एवं अन्य महाविद्यालयों से आये हुए प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ