विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागी छात्र छात्राओं का पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर किया गया उत्साहवर्धन
फतेहपुर।अशोक इंटर कॉलेज शाखा में विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागी छात्र छात्राओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबन्धक विमल कुमार सिंह,एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में सर्वोदय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह,जनता इण्टर कॉलेज गाजीपुर के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह का अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान किया,इसके पश्चात विद्यालय के प्रबन्धक विमल कुमार सिंह ने विजेता व उप विजेता प्रतिभागी छात्र एवम छात्राओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधान सहायक रवीन्द्रपाल सिंह ने किया,इस कार्यक्रम में अभिषेक कुमार मिश्र,भारत भूषण रथ, डॉ कृष्ण आनन्द,आनंद कुमार, रतिभान जी,श्रीमती सन्ध्या वर्मा, प्रमेश कुमार ,वीरेन्द्र पाल,मुकेश कुमार,राकेश कुमार ,सुनील कुमार तिवारी सहित सभी शिक्षकों ने सहयोग किया। कार्यक्रम के संयोजक विद्यालय के व्यायाम शिक्षक उदय प्रताप सिंह,अर्पित वर्मा,महेंद्र कुमार सिंह,मुकेश कुमार मौर्य, रहे,डॉ कृष्ण आनन्द इस कार्यक्रम के प्रभारी रहे।