इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सीपीएस बकेवर की छात्राओं ने गोल्ड जीतकर फतेहपुर का परचम लहराया

 इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सीपीएस बकेवर की छात्राओं ने गोल्ड जीतकर फतेहपुर का परचम लहराया 



बिंदकी फतेहपुर।चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल बकेवर प्रतिभागी छात्राओं ने गाजियाबाद में आयोजित इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर संस्था व पैरेंट्स के साथ जनपद फतेहपुर का नाम रोशन किया।

प्रतियोगिता में परचम लहराने वाली चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल बकेवर की छात्रा सौम्या ,हिना खान , जोया शेख व वंशिका ने गोल्ड मेडल अपने‌ नाम कर इस जीत का सेहरा विद्यालय की निर्देशिका प्राची श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या श्रीमती ऊषा दीक्षित व कम्पटीशन में महत्वपूर्ण निभाने वाली विद्यालय की कोआर्डीनेर श्रीमती राधा शुक्ला व सुश्री रूही खान सहित विद्यालय के  सभी शिक्षकों के सिर बांध कर गुरु शिष्य परम्परा का अद्वितीय उदाहरण पेश किया।इसी प्रतियोगिता में वंशिका ने ब्रोंज मेडल जीतकर कर विद्यालय प्रबंधन की शैक्षणिक व्यवस्था में चार-चांद लगाए।यहां के छात्र छात्राएं पूर्व में भी आयोजित प्रतियोगिताओं में  कामयाबी हासिल कर इतिहास रच चुकी है। गाजियाबाद में हुई प्रतियोगिता में पुनः परचम लहरा कर चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल बकेवर की बेहतर शैक्षणिक  व्यवस्था का आंकलन कराया।

गाजियाबाद में आयोजित इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में परचम लहराने वाली छात्राओं को विद्यालय प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव,संजय श्रीवास्तव, निर्देशिका श्रीमती प्राची श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या श्रीमती ऊषा दीक्षित, कोआर्डिनेटर श्रीमती राधा शुक्ला, सुश्री रूही खान,शिक्षिका सुश्री लक्ष्मी शुक्ला व संगीता द्विवेदी, सपना,दिव्या,सुचि,फारुख, अंकिता,शिवम,मयंक,दीपक, धीरेन्द्र, संदीप व रामशरण सहित सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं व अभिभावकों ने बधाई देते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र