यातायात माह पर ठाकुर युगराज सिंह डिग्री कॉलेज में जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
फतेहपुर।यातायात माह नवम्बर में जागरूकता के क्रम में यातायात पुलिस द्वारा ठाकुर युगराज सिंह डिग्री कॉलेज में छात्र - छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देने व जागरूक करने के संबंध में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा छात्र-छात्राओं द्वारा यातायात नियमों के संबंध में बनाई गई रंगोली का अवलोकन किया गया व सराहना की गई। तत्प्श्चात दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। क्षेत्राधिकारी यातायात श्रीमती प्रगति द्वारा यातायात नियमों के संबंध चर्चा की गई व पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्र - छात्राओं को अनुसाशन के साथ यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहा गया व यातायात उपनिरीक्षक द्वारा यातायात संबंधी प्रतीक चिन्हों/ नियमों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य , शिक्षक गण व यातायात प्रभारी उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।