नगर के कुंवरपुर रोड स्थित महिला डिग्री कॉलेज में आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

 नगर के कुंवरपुर रोड स्थित महिला डिग्री कॉलेज में आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया



बिंदकी फतेहपुर।राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिंदकी फतेहपुर में प्राचार्य डॉ० पी०के० वार्ष्णेय के संरक्षण में राजनीति विज्ञान परिषद् में विशिष्ट व्याख्यान तथा आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विशिष्ट व्याख्यान के अंतर्गत डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहपुर की राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शकुंतला ने "भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में महिलाओं की भूमिका" विषय पर विस्तारपूर्वक व्याख्यान देते हुए रानी लक्ष्मीबाई, झलकारी बाई, दुर्गाबाई देशमुख आदि के जीवन वृत्त से छात्राओं को परिचित कराया तथा उन्होंने कहा कि 'भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में महिलाओं ने देशभक्ति व विदेशी शासन से मुक्ति के भाव से ओतप्रोत होकर राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वाह किया।' छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने तथा देश के विकास में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर छात्राओं के आशुभाषण प्रतियोगिता  में प्रीती, प्राची, साधना, निशा आदि छात्राओं ने सहभागिता किया। डॉ० अंशु बाला ने कार्यक्रम का संचालन तथा डॉ अरविंद शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर डॉ अवधेश कुमार शुक्ला तथा डॉ रत्नेश विश्वकर्मा सहित समस्त प्राध्यापक व छात्राएं उपस्थित रहें।

टिप्पणियाँ