थाना ललौली पुलिस व सर्विलांस सेल ने चोरी के 15 मोबाइल व 04 देशी बम के साथ दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक ललौली रवीन्द्र श्रीवास्तव मय हमराही गण के साथ गस्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर वाहिदपुर मोड़ के पास से अभियुक्तगण शारुख पुत्र अयूब कुरैशी निवासी शास्त्री नगर थाना ललौली अतीक पुत्र रफीक कुरैशी निवासी शास्त्री नगर थाना ललौली को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान अभियुक्तगण के कब्जे से विभिन्न कंपनियों के 15 मोबाइल व 04 देशी बम बरामद हुए ।
उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग में 411 भादवि की बढोत्तरी कर व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है। पूंछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोग आज इन मोबाइलों को बेचने के लिए आये थे, और ये मोबाइल हमने बहुआ व भीड़-भाड़ वाले स्थानों से चुराए हैं। हम लोग साथ मे देशी बम भी रखते हैं। लोगों द्वारा विरोध करने पर बम पटककर दहसत फैलाकर भाग जाते हैं।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
शारुख पुत्र अयूब कुरैशी निवासी शास्त्री नगर थाना ललौली जनपद फतेहपुर उम्र करीब 21 वर्ष अतीक पुत्र रफीक कुरैशी निवासी शास्त्री नगर थाना ललौली जनपद फतेहपुर उम्र करीब 20 वर्ष
*बरामदगी का विवरण-*
विभिन्न कंपनियों के 15 अदद मोबाइल 2. 04 देशी बम
गिरफ्तारी करने वाली टीम मे प्रभारी निरीक्षक ललौली रवीन्द्र श्रीवास्तव उ0नि0 राजेश यादव प्रभारी सर्विलांस उ0नि0 विजय कुमार त्रिवेदी चौकी प्रभारी बहुआ
प्रदीप कुमार राहुल कुमार नियाजुल हक सनत पटेल सर्विलांस सेल शिवसुन्दर यादव अंकुश बाबू