करंट लगने से महिला झुलसी

 करंट लगने से महिला झुलसी



फतेहपुर। घर के अंदर काम करते समय महिला करंट की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गई यह जानकारी जब परिजनों को हुई तो परिजनों में हड़कंप मच गया फिर परिजन महिला के पास पहुंचे और महिला को डंडे मार कर करण से बाहर किया महिला की हालत गंभीर देख परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मडराव गांव निवासी फारुख खान की 40 वर्षीय पत्नी साजिदा खातून घर के अंदर इनवर्टर का तार लगा रही थी तभी करंट की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से झुलस गई यह जानकारी जब परिजनों को कोई तो परिजनों में हड़कंप मच गया कि परिजन महिला के पास पहुंचे और डंडे मार कर करंट से बाहर किया और महिला की हालत गंभीर देख परिजनों ने आनन-फानन करके निजी वाहन से इलाज के लिए बिंदकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया।


अनियंत्रित कन्टेनर डिवाइडर तोड़कर पलटा, चालक की मौत


दूसरी ओर से जा रहा कन्टेनर बोरबेल वाहन से टकराया, तीन घायल


फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम अल्लीपुर कैंची मोड एनएच-02 में शुक्रवार की सुबह उस वक्त बडा हादसा हो गया जब कानपुर से इलाहाबाद की ओर जा रहा कन्टेनर अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोडते हुए रॉग रूट पर पलट गया। उसी बीच इलाहाबाद से कानपुर की ओर जा रहा कन्टेनर व बोरबेल वाहन की टक्कर हो गई। जिसमें एक कन्टेनर चालक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा चालक समेत तीन लोग घायल होे गये जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। 

जानकारी के अनुसार बागपत जिला के थाना अमीन नगर सरांय गांव बसोज निवासी कन्टेनर चालक इरशाद अली पुत्र आजम अली बनारस से कन्टेनर लेकर दिल्ली जा रहा था। जैसे ही वह मलवां थाना क्षेत्र के अल्लीपुर कैंची मोड एनएच-02 में पहूंचा तभी कानपुर से इलाहाबाद की ओर जा रहा कन्टेनर अनियंत्रित होकर रॉग रूट पर पलट गया। जिससे 32 वर्षीय अज्ञात कन्टेनर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कानपुर की ओर जा रहा कन्टेनर एवं बोरबेल वाहन की टक्कर हो गई। जिससे इरशाद एवं महेन्द्र पुत्र सहदेव 35 निवासी नगलावास जोेधपुर राजस्थान एवं 35 वर्षीय अज्ञात युवक घायल हो गया। घटना के बाद अफरा तफरी मच गईं। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने बोरबेल वाहन में फंसें घायलों को बाहर निकलवाया और एम्बुलेन्स द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने अज्ञात कन्टेनर चालक के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा उसकी शिनाख्त का प्रयास शुरू कर दिया है। 


बीमारी से तंग अधेड़ की मौत


फतेहपुर। चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर कुर्मी में बीमारी से तंग 53 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। जानकारी के अनुसार रामपुर कुर्मी गांव निवासी मद्दू का पुत्र लालजी काफी दिनो से बीमार चल रहा था। जिसकी गुरूवार की शाम अचानक मौत हो गई। वहीं मृतक के परिजनों ने सन्देह होने के कारण पुलिस को सूचना दे दिया। मौके में पहंुची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


ट्रेन से कटकर युवक की मौत 


फतेहपुर। शहर क्षेत्र के दुर्गा मन्दिर के समीप शुक्रवार की सुबह रेलवे लाइन पार करते समय 22 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र के दक्षिणी गौतम नगर निवासी अनिल पाण्डेय वर्षो से महेन्द्र एजेन्सी में नौकरी करते थे। बताया जाता है कि दो माह पूर्व उसने अपने पुत्र ज्ञानेन्द्र पाण्डेय को भी एजेन्सी में नौकरी दिला दी थी। शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे वह किसी काम से जा रहा था। बताते है कि दुर्गा मन्दिर के समीप रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया है।


पेड से गिरे अधेड़ की इलाज दौरान मौत


फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कूरा में पेड से गिरकर 53 वर्षीय अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार कूरा गांव निवासी भग्गा लोधी का पुत्र उदय राम गुरूवार की शाम पेड में चढ़कर लकडी तोड रहा था। तभी अचानक पैर फिसल जाने से नीचे बिर पडा। परिजनों ने उसे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


बस की टक्कर से युवक घायल, रेफर


फतेहपुर। बस में बैठकर युवक घर आ रहा था तभी रास्ते में दूसरी बस ने जोरदार की टक्कर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया यह जानकारी जब मौजूद लोगों को हुई तो हड़कंप मच गया फिर लोगों ने इलाज के लिए बिंदकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के आलमगंज निवासी इसहाक का 26 वर्षीय पुत्र इरफान मुंबई काम करने गया था और बस में बैठकर घर आ रहा था। तभी औंग थाना क्षेत्र के औंग कस्बे में दूसरी बस ने जोरदार की टक्कर मार दी जिससे पीछे बैठे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह जानकारी जब मौजूद लोगों को हुई तो हड़कंप मच गया। लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया। काफी देर चले प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र