बच्चों को बुनियादी रूप से प्रारंभिक स्तर पर मजबूत करने पर ध्यान दें शिक्षक : विनयशील मिश्र
बीआरसी घुघली पर बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ
महराजगंज।विकासखंड घुघली के बीआरसी सभागार में शनिवार से दो दिवसीय वुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर आधारित प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी विनयशील मिश्र की अध्यक्षता में कक्षा चार व पांच के शिक्षकों को एफएलएन का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान जनरल नॉलेज को बच्चों में मजबूत करना विभाग का मुख्य उद्देश्य है इसलिए प्रशिक्षण के माध्यम से नवीन अवधारणा के विषय बिंदुओं के प्रति शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। साथ ही कहा कि शिक्षक शिक्षा की अवधारणा के अनुरूप बच्चों को बुनियादी रूप से प्रारंभिक स्तर पर मजबूत करने पर ध्यान दें। उन्होंने कहा अब शिक्षा लक्ष्य केंद्रित है शिक्षक मनोयोग से समय अवधि में दक्षता पूर्ण करने, कौशल विकसित करने एवं गुणवत्ता लाने के लिए कार्यशील रहे।
प्रशिक्षण में प्रथम एजूकेशन फाउंडेशन के जिला प्रभारी रंजीत वर्मा द्वारा कार्यक्रम के रूपरेखा पर चर्चा की गई। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश और प्रथम एजूकेशन फाउंडेशन द्वारा कक्षा चार और पांच के बच्चों के लिए निपुण भारत मिशन के अंतर्गत फाउन्डेशन लिटरेसी एवं न्यूमरेसी ( एफ एल एन) का आयोजन किया जा रहा है। दिला समन्वयक रंजीत वर्मा तथा प्रमिला सिंह ने शिक्षकों को इसके उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान प्रशिक्षक परमानंद विश्वकर्मा, पारसनाथ, रविशंकर शुक्ला, संतोष चौधरी, दिनेश जी एवं शिक्षक अतुल कुमार मिश्र, सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, करूणाकर पाण्डेय, शीतल मिश्र आदि शिक्षक उपस्थित रहे।