बांदा में बेथेल चर्च में प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिवस मनाया गया

 बांदा में बेथेल चर्च में प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिवस मनाया गया




बांदा - आज जनपद बांदा में प्रभु यीशु मसीह का जन्म कोई काल्पनिक कथा या फिर अचानक से घटित घटना नहीं है प्रभु यीशु के जन्म से हजारों साल पहले कई भविष्यवाणी या कोई और यह एक ऐतिहासिक घटना भी है परमेश्वर ने तो इस संसार कोई कभी नहीं थी ना नफरत ना लड़ाई ना धोखा ना बीमारियां परंतु मनुष्य जाति आज उन्हें दुखों से गुजर रही है पवित्र बाइबल कहती है पाप के कारण इंसान परमेश्वर से दूर हो गया बाप ने मानव को कठोर बना दिया जिसके कारण संसार बिगड़ती जा रही है बाइबल कहती है हम सब ने पाप किया है अब इस पाप से छुटकारा जब तक मनुष्य को नहीं मिलता तब तक संसार में बुराई बढ़ती रहेगी और व्यक्ति गत जीवन में भी खालीपन महसूस होता रहेगा मानो कई बार निराश होकर जीवन से हाथ धो लेने का निर्णय भी ले लेते हैं परंतु आपके लिए एक आनंद का समाचार है यीशु मसीह का जन्म इसलिए हुआ ताकि मानव पाप से स्वतंत्र  हो सके और फिर से परमेश्वर के रिश्ते में लौट सके

समस्त माननीय और नगर वासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं और मुबारक हो तथा नव वर्ष मंगलमय हो

वैसे क्रिसमस का मतलब क्या है कुछ लोगों को लगता है क्रिसमस मतलब सांता क्लॉस मिठाई पकवान या फिर क्रिश्चन लोगों का त्यौहार क्रिसमस केवल एक त्यौहार नहीं है बल्कि हर एक इंसान के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश का दिन है क्या आप यह संदेश जानना चाहते हैं मुझे लगता है आपको एक बार जान लेना चाहिए क्योंकि इनका नाता आप के जीवन से जुड़ी है

यह दिल हमारे प्रभु यीशु मसीह के को याद करो के लिए पता है आपको एक बात सुनकर और जानकर हैरानी होगी कि यीशु मसीह संसार में राज करने भीड़ बटोरने लोकप्रिय बनने के लिए नहीं बल्कि मरने के लिए जन्म लिए थे

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र