अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत
फतेहपुर।खखरेरूथाना क्षेत्र के गहुरे मोड़ के पास बेकाबू ट्रैक्टर थरियांव से मोहनापुर ले जा रहा था। तभी अचानक गहुरे मोड़ के पलट गया। चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया। सूचना मिलते ही खखरेरू पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी अमित सिंह ने जियाउल हसन की जेसीबी बुलवाकर जब ट्रैक्टर उठाया तब तक चालक की मौत हो चुकी थी। ट्रैक्टर चालक राजू लोधी पुत्र छेदीलाल 22 वर्ष निवासी बाबरपुर पोस्ट हंसवा व चालक का साथी इंद्रजीत पुत्र माथुर प्रसाद निवासी दरियानपुर थाना थरियांव दोनों थरियांव से मोहनापुर के लिए टेंट लादकर आ रहे थे। तभी अनियंत्रित होकर गहुरे मोड़ के पास पलट गया। जिससे चालक की मौके पर मृत्यु हो गई। वहीं खखरेरु पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खखरेरू थाना प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।घरवालों को सूचना दे दी गई है।
ट्रक ने युवक को कुचला
फतेहपुर। कल्याणपुर रेलवे ओवरब्रिज में पैदल जा रहे 45 वर्षीय युवक को पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के हरदासपुर गांव निवासी वीर सिंह का पुत्र करण सिंह जो घर से बाहर जाने के लिए निकला था। बताते हैं कि कल्याणपुर रेलवे ओवरब्रिज पर जैसे वह पहुंचा तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
सड़क हादसे में वृद्ध की मौत
फतेहपुर। बकेवर थाना क्षेत्र के चौडगरा रोड पर साइकिल से जा रहे 72 वर्षीय वृद्ध को ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रतनपुर मजरे पधारा गांव निवासी स्व0 सुक्खू का पुत्र छेदालाल साइकिल से कहीं जा रहा था। जब वह चौडगरा रोड पर पहुंचा तभी तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। उधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
ट्रेन से कटकर विकलांग की मौत
फतेहपुर। औंग थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रेलवे लाइन पार करते समय 36 वर्षीय विकलांग युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव निवासी अभिनाष कुमार का पुत्र अभिषेक कुमार जो दोनो पैरों से विकलांग था। बताते हैं कि वह किसी काम से जा रहा था। जब वह रेलवे लाइन पर पहुंचा तभी अचानक वह टैªक में गिर गया। उसी समय टेªन आ गयी जिसकी चपेट में आ जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
कार की टक्कर से ई-रिक्शा पलटा युवती घायल
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के कोराई मोड के समीप एनएच-2 में गुरूवार की शाम तेज रफ्तार कार की टक्कर से ई-रिक्शा पलट गया। जिसमे पांच लोग घायल हो गये। गम्भीर रूप से घायल युवती को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के छोटेलालपुर गांव निवासी संजीव की 18 वर्षीय पत्नी खुशबू आज शाम ई-रिक्शा में बैठकर वापस जा रही थी। बताते हैं कि उसी रिक्से में चार लोग और बैठे थे। जैसे ही वाहन कोराई मोड़ पर पहुंचा तभी तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दिया। जिससे ई-रिक्शा पलट गया और खुशबू गम्भीर रूप से घायल हो गयी। जबकि अन्य लोगों को मामूली चोंटे आईं। जिनका सदर अस्पताल में इलाज करने के बाद वापस भेज दिया गया। वहीं युवती का इलाज अस्पताल में चल रहा है। बताते हैं कि यह सभी जेल से मिलाई कर वापस जा रहे थे।
युवती को सर्प ने डसा
फतेहपुर। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कंशमीरीपुर में घरेलू काम कर रही 35 वर्षीय महिला को जहरीले सर्प ने डस लिया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी मनोज की पत्नी संगीता घरेलू कार्य कर रही थी। तभी सर्प ने डस लिया। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो उसे तत्काल सरकारी एम्बुलेन्स द्वारा उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।