स्वर्गीय विद्याभूषण दीक्षित को श्रद्धांजलि देने के बाद आचार्यकुलम की बैठक संपन्न

 स्वर्गीय विद्याभूषण दीक्षित को श्रद्धांजलि देने के बाद आचार्यकुलम की बैठक संपन्न



फतेहपुर।आचार्यकुलम की बैठक मोटेश्वर महादेव मंदिर में स्वर्गीय विद्याभूषण दीक्षित को श्रद्धांजलि देने के बाद प्रारंभ हुई बैठक की अध्यक्षता आचार्य जुगल किशोर मिश्रा ने की संचालन आनंद शुक्ला ने किया मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पंडित भोला मिश्रा evm आचार्यकुलम के संस्थापक आचार्य विनोद शुक्ला मौजूद रहे

बैठक में चर्चा करते हुए आचार्य रमानाथ  द्विवेदी ने कहा की आचार्यकुलम द्वारा वसंत पंचमी को वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा जिसमें यज्ञोपवीत सामूहिक रूप से संपन्न किया जाएगा सभी आचार्यों ने आचार्यकुलम को लेकर के संगठन विस्तार एवं कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा हुई  होने वाले सामूहिक उपनयन कार्यक्रम में स्थान बांके बिहारी मंदिर तय किया गया बैठक में प्रमुख रूप सेdr शिव प्रसाद त्रिपाठी रवि तिवारी  राम गोपाल त्रिवेदी आचार्य देवी प्रसाद त्रिपाठी रामगोपाल त्रिवेदी राकेश त्रिवेदी आचार्य गया प्रसाद मिश्रा आचार्य अशोक बाजपेई संत परमहंस दास आचार्य पंकज अवस्थी आचार्य  गोविंद आचार्य पंकज शुक्ला आचार्य अनुराग दीक्षित आचार्य उमाकांत शुक्ला आचार्य राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी श्याम श्याम बिहारी चतुर्वेदी रामा शंकर पाल विमला कांति रहे मौजूद।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र