एस एस एजुकेशनल इंटर कॉलेज सहेली का वार्षिक उत्सव सम्पन्न
फतेहपुर। एस एस एजुकेशन इंटर कॉलेज सहेली के वार्षिकोत्सव पर मुख्य अतिथि के रूप में यस डी एम सर्वेश कुमार ने कहा कि बच्चों को मोबाइल से दूर रहना होगा तभी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकते है उन्होंने कार्यक्रम को सराहा और कहा कि आज के बच्चे ही काल से नागरिक बनेगे अभिभवकों को अच्छे संस्कार देने चाहिये।मुख्य अतिथि के रूप में यस डी एम अवदेश कुमार ने कहा कि निश्चित ही विद्यालय का प्रबंध कमेटी का प्रयास बहुत सुंदर है।उन्होंने मोबाइल सेदूरी बनाये रखने को कहा कि अधिकांश बच्चे समय बर्बाद करते है वेद्यालय के प्रबन्धक ने सभी का आभार जताया वार्षिक उतत्सव में प्रधान,व हजारो की तादाद में लोग रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम को सराहा।