ठंड बनी जानलेवा: कानपुर में पिछले 24 घंटे में हार्ट अटैक और ब्रेनहैम्रेज से 25 की हुई मौत

 ठंड बनी जानलेवा: कानपुर में पिछले 24 घंटे में हार्ट अटैक और ब्रेनहैम्रेज से 25 की हुई मौत



कानपुर।उत्तर प्रदेश में लगभग एक हफ्ते से पड़ रही हाड़ कंपाने वाली ठंड अब जानलेवा साबित हो रही।कानपुर शहर में हार्ट अटैक और ब्रेनहैम्रेज से गुरुवार को 25 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। 15 मरीजों की तो हृदय रोग संस्थान में पहुंचने से पहले ही मौत हो गई और 7 की मौत इलाज के दौरान हो गई।ब्रेनहैम्रेज से मरने वाले 3 मरीज तो अस्पताल भी नहीं पहुंच पाए।कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट के कंट्रोल रूम के मुताबिक गुरुवार को इमरजेंसी और ओपीडी में 723 हृदय रोगी आए।


कार्डियोलॉजी के निदेशक प्रोफेसर विनय कृष्णा का कहना है कि शीत लहर में रोगी ठंड से बचाव रखें।उन्होंने बताया कि ठंड से ब्लड प्रेशर बढ़़ने से नसों में खून का थक्का जम जा रहा है, जिससे ब्रेन और हार्ट अटैक आ रहा है।उन्होंने लोगों से ठंड में बचने और समय पर अस्पताल पहुंचने की सलाह दी।


प्रो.विनय कृष्णा ने बताया कि अस्पताल में सभी सुविधाएं मौजूद है।उन्होंने बताया कि गुरुवार को 15 मरीज ब्रॉट डेड पहुंचे थे।


बता दें कि कानपुर में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है और तापमान रात में 2 डिग्री तक पहुंच रहा है।ऐसे में प्रशासनिक व्यवस्थाएं सड़कों पर न के बराबर नजर आ रही हैं।न तो चौराहों पर अलाव जल रहे हैं और न ही प्रशासनिक अधिकारी सड़क पर उतर रहे हैं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र