डीएम व एसपी ने जिले के जन प्रतिनिधियों संग बैठक दौरान की चर्चा
फतेहपुर। जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन स्थित गेस्ट हाउस में जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की गयी। जिसमे कृष्णा पासवान ( विधायक खागा), राजेन्द्र पटेल ( विधायक जहानाबाद ), चंद्रप्रकाश लोधी ( विधायक सदर), जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह , ऊषा मौर्या ( विधायक हुसैनगंज) , विकाश गुप्ता ( विधायक आयाह शाह)के साथ गोष्ठी कर अपने-अपने क्षेत्र व सहित जनपद की समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई व समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध कुमार, क्षेत्राधिकारी जाफरगंज, क्षेत्राधिकारी थरियांव, क्षेत्राधिकारी यातायात व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।