दबंगों पर मारपीट का लगाया आरोप

 दबंगों पर मारपीट का लगाया आरोप



फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के  रसूलपुर निवासी श्याबाबू पुत्र देशराज ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके मकान के सामने बने आरसीसी सड़क से भट्टा मालिक द्वारा ईटो से भरा ट्रैक्टर व जेसीबी गुज़ारने से सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे बन गए है जिसकी वजह से आवागमन में समस्याएं हो रही है। उसके द्वारा विरोध करने पर भट्टा मालिक धर्मेंद्र व मुनीम राकेश ने गाली गलौच करते हुए जमकर मारपीट करने व जेसीबी चढ़ाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग किया।


नशेड़ियों ने युवकों को पीटा, शिकायत 


फतेहपुर। नये साल पर मंदिर से लौट रहे युवकों को कुछ कार सवार नशेड़ियों ने रोक लिया और अपने पैसे से शराब लाने की बात कही। जब युवकों ने मना कर दिया तो नशेड़ियों ने डंडे से युवकों की पिटाई कर दी। जिससे दोनों घायल हो गये। घायलों ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर मुकदमा दर्ज किए जाने की गुहार लगाई है। 

शहर के तांबेश्वर नगर निवासी सरोज कुमार सिंह ने कोतवाली प्रभारी को दिये गये शिकायती पत्र में बताया कि उसका पुत्र शौर्य प्रताप सिंह मुहल्ले के संकल्प सिंह, आयुष सिंह, अतुल सिंह के साथ रात्रि लगभग ढाई बजे नववर्ष पर तांबेश्वर मंदिर आये थे। वापस लौटते सम मंदिर के सामने वाली गली में चार पहिया वाहन से मुहल्ले के अनुभव शुक्ला व उनके साथ सावन गुप्ता आये। जो शराब के नशे में थे। पुत्र व उनके साथियों को रोक कर गालियां देते हुए अपने पैसे से शराब लाने की बात कही। जब पुत्र व उसके साथियों ने इंकार कर दिया तो नशेड़ियों ने गाड़ी से डंडा निकालकर बुरी तरह से मारापीटा। जिससे उसका पुत्र व संकल्प सिंह बुरी तरह घायल हो गये। मारपीट करने के बाद नशेड़ी मौके से भाग निकले। उसने अनुभव शुक्ला व सावन गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के साथ ही घायलों का मेडिकल परीक्षण किए जाने की गुहार लगाई है। 


सर्पदंश से अधेड़ की मौत 


फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम खटौली में रविवार की शाम अलाव तापने के लिए लकड़ी निकालते समय 50 वर्षीय अधेड़ को जहरीले सर्प ने डस लिया। जिसकी इलाज के दौरान घर पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार खटौली गांव निवासी रामस्वरूप का पुत्र अमर बहादुर रविवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे अलाव तापने के लिए कमरे से लकड़ी निकाल रहा था। इसी दौरान जहरीले सर्प ने डस लिया। जानकारी होने पर परिजन घर पर ही झाड़ फूंक करवा रहे थे। कई घंटे प्रयास के बाद रात नौ बजे उसने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हादसे के बाद मृतका की पत्नी राजरानी के बुरे हाल हैं। 


बाइक की टक्कर से बालिका की मौत 


फतेहपुर। हथगाम कस्बा में रविवार को लकड़ी लेने जा रही आठ वर्षीय बालिका को विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों ने बाइक सवार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार हथगाम कस्बा के वार्ड नं. 5 निवासी जुग्गीलाल प्रजापति की पुत्री अन्नू प्रजापति रविवार को लकड़ी लेने के लिए जा रही थी। जब वह सड़क पार करने लगी इसी बीच विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रहे बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंच गये और बाइक सवार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाद मृतका की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। 


अनियंत्रित बाइक से गिरकर युवक की मौत


फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरहा के समीप रविवार की देर शाम अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से 28 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मुराइन का पुरवा गांव निवासी शीतल प्रसाद का पुत्र दीपक साहू मजदूरी करता था। बताते हैं कि रविवार की देर शाम लगभग आठ बजे वह मजदूरी कर बाइक से अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह सेमरहा के समीप पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर बाइक गिर गई। जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र