विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

 विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन



जब तक मांग पूरी नहीं होगी धरना प्रदर्शन नहीं समाप्त करने की चेतावनी


बिंदकी फतेहपुर।भारतीय किसान यूनियन द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया गया इस मौके पर यूनियन के नेताओं ने कहा कि जब तक सभी मांगे पूरी नहीं होगी यह धरना प्रदर्शन लगातार चलता रहेगा

मंगलवार को नगर के लंका रोड स्थित यूनियन के कार्यालय परिसर में भारतीय किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ हुआ धरना प्रदर्शन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि दिल की कस्बे में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता का कार्यालय खुलना चाहिए उन्होंने कहा कि जनपद के अन्य स्थानों पर खागा आदि में विद्युत विभाग के अभियंता का कार्यालय खुला है लेकिन यहां नहीं खुला जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है धरना प्रदर्शन में यूनियन के प्रयागराज मंडल के उपाध्यक्ष रामसहाय पटेल ने कहा कि वर्तमान समय में सबसे अधिक समस्या आवारा मवेशियों की है आवारा मवेशियों के कारण किसान परेशान है आवारा मवेशी फसलों का लगातार नुकसान कर रहे हैं इस कड़ाके की ठंड में किसान रात रात भर जागकर आवारा मवेशियों को हटाने का काम कर रहा है लेकिन शासन प्रशासन इस गंभीर मुद्दे को लेकर पूरी तरह से चुप्पी साधे बैठा है यूनियन के लोग अब शांत बैठने वाले नहीं है इस मुद्दे को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ने का काम किया जाएगा वही इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अशोक उत्तम ने कहा कि रात को बिजली की कटौती भीषण हो रही है जिसके चलते चोरियां हो रही है लोग परेशान हैं विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी पूरी तरह से निरंकुश हो चुके हैं विद्युत विभाग के खिलाफ भी जल्दी धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा और यदि विद्युत आपूर्ति सही नहीं हुई तो विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ भी पावर हाउस में आंदोलन शुरू किया जाएगा उन्होंने क्षेत्र की जर्जर सड़कों को बनवाने की मांग किया उन्होंने कहा बाईपास पिछले 13 वर्ष से अधूरा पड़ा है जिसके चलते नगर के अंदर जाम लगता है दुर्घटनाएं होती हैं और लोग मौत का शिकार हो जाते हैं इस मौके पर ममता गुप्ता रमाशंकर राजेश कुमारी उत्तम सावित्री देवी हीरालाल राकेश मौर्य अरुण कुमार सूर्यपाल अतर सिंह आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र