आयुष्मान कार्ड होने के वावजूद नहीं हो रहा इलाज जिलाधिकारी से लगाई गुहार

 आयुष्मान कार्ड होने के वावजूद नहीं हो रहा इलाज जिलाधिकारी  से लगाई गुहार




श्रीकांत श्रीवास्तव ब्यूरो बाँदा


 बाँदा :  सरकार के द्वारा गरीबों को मुफ्त और अच्छा इलाज देने के लिए जरूरतमंदों के आयुष्मान कार्ड बनवाने की व्यवस्था की गई है। लेकिन सरकारी खर्चे पर मुफ्त इलाज की गारन्टी देने वाले इस कार्ड की स्थिति जमीनी स्तर पर बेहकखराब दिख रही है आज पीड़ित के अनुसार जनपद बांदा के मेडिकल कॉलेज में लापरवाही देखने को मिली है। आयुष्मान कार्ड लिए मरीज के परिजन भटकते रहे, लेकिन मरीज को इलाज नहीं मिला. आरोप है कि बांदा झील का पुरवा निवासी भोला प्रसाद के द्वारा बताया गया कि वह अपनी सासु मां को जो कि बबेरू कस्बे की निवासी है उनकी बच्चेदानी का ऑपरेशन करने के लिए ₹20 हजार की मांग की गई है. पर उससे डाक्टरो के द्वारा सासू मां की बच्चेदानी मे गांठ बताई गई 

 जिसका तत्काल ऑपरेशन करने के लिए कहा गया, पर आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद भी मेडिकल कालेज बांदा मे इलाज के लिए अवैध धन की उगाही की जा रही है। आरोप है की पीड़िता रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज बांदा मे इलाज कराने गई थी, जहां पर डॉक्टर नीलम सिंह स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ को दिखाया तदोपरान्त नीलम सिंह के निर्देशानुसार जांचे कराई गई। जांचोपरान्त डॉ० नीलम सिंह द्वारा बताया गया कि बच्चेदानी मे गांठ है तत्काल प्रभाव से जिसका ऑपरेशन करना पड़ेगा और रूपये 20,000 / - (बीस हजार रूपये) देने को कहा पीड़ित द्वारा अपने आपको आयुष्मान कार्ड धारक बताये जाने पर डॉ० नीलम के निर्देश पर  साथ काम करने वाले कर्मचारी जितेन्द्र कुमार ने पीड़ित को बेइज्जत कर वहां से भगा दिया और कहा कि जब तक रूपये बीस हजार नहीं दोगे तब तक तुम्हारा कोई आपरेशन नहीं होगा। पीड़िता की हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है ऑपरेशन / इलाज के अभाव मे पीड़िता के साथ कोई अप्रिय घटना घट सकती है। जब जानकारी

जब इस मामले की जानकारी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य मुकेश यादव को दी गई तो उन्होंने कहा कि अभी तक हमारे संज्ञान में इस तरह का कोई मामला नहीं है। लेकिन फिर भी मामले की जांच करवाई जाएगी अगर इस तरह के मामले में कोई दोसी पाया जायेगा तो करवाही जरूर की जाएगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र