सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के अंतर्गत स्पोर्ट स्टेडियम में डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

 सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के अंतर्गत स्पोर्ट स्टेडियम में डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ



फतेहपुर।नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी कि जयन्ती के अवसर पर एवं सड़क सुरक्षा माह(सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा) के अंतर्गत जनपद में स्पोर्ट स्टेडियम शांतीनगर में, जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व गुब्बारे उड़ाकर मानव श्रखला समारोह का आयोजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओ, शिक्षकों, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड के कैडेट्स, युवा मंगल दल, उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व सैनिकों का संयुक्त संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों, परिवहन से जुड़े डीलर्स, ट्रांसपोर्टर्स, मोटर ड्राइविंग स्कूल,  जनपद के समाज सेवियों ने प्रतिभाग किया। स्कूल के छात्राओ द्वारा सड़क सुरक्षा सम्बंन्धित रंगोली, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात के नियमो के पालन के लिए प्रेरित किया। स्पोर्ट्स स्टेडियम में विशाल मानव श्रृंखला का निर्माण कर सड़क सुरक्षा शपथ दिलायी गयी।

प्रतिज्ञा करते हैं कि हम सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करेंगे तथा सुरक्षित यात्रा हेतु सदैव दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं व पीछे बैठे व्यक्ति को BIS मानक वाले हेलमेट अवश्य पहनेंगे व पहनायेंगे। चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगायेगें। लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे। तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलायेंगे। गलत दिशा में वाहन नहीं चलायेंगे। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे। शराब पीकर या नशें की हालत में वाहन नहीं चलाएंगे। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहेंगे। घर पर बच्चे इंतजार कर रहे है, अतः मै सदैव सुरक्षित व सावधानी से वाहन चलाऊॅगा।

हवा के झोंके से बुझी मोमबत्ती तो दोबारा जल जायेगी पर सड़क पर जरा सी लापरवाही में गयी जान वापस नही आयेगी"

जिलाधिकारी ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि नेताजी जी के जीवन मे  अनुशासन दृढ संकल्पित व्यक्ति थे।  देश को आजाद कराने के साथ अनेक चुनौतियों का सामना करके देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई । विकास के पथ पर आगे बढ़ाने की परिकल्पना को साकार करने की हम सबकी जिम्मेदारी है। नेताजी की जीवन गाथा पढ़ने पर एक नई ऊर्जा का संचार मिलेगा । उनकी परिकल्पना अपने जीवन पर डालेगे तो सपना साकार होगा। उन्होंने कहा  कि अनुशासन में रहकर यातयात नियमो का पालन करें, जो अपने जीवन मे अनुशासन का पालन करते है वह अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण आसानी से कर लेते है। शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आज यहां पर जो मानव श्रंखला का आयोजन किया गया है उसका मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों का पालन कराने एवं सड़क दुर्घटनाओं से कैसे बचा जाए। इसके संबंध में जन-सामान्य के साथ-साथ युवाओं एवं छात्र/छात्राओं को जागरुक करना है। छात्र छात्राओं से कहा कि आज हम सब ने मिलकर जो शपथ ली है उसका स्वयं पालन करें और अपने माता-पिता व परिवार की सदस्यों एवं आस-पड़ोस तथा कम से कम 10 लोगो को भी यातायात नियमों के संबंध में जागरूक करें जिससे सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के साथ ही दुर्घटना में होने वाली मृत्यु दर को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद तत्पर्यता से  करे।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यातायात आज जीवन का मुख्य अंग बन गया है। हमारी छोटी असावधानी से बड़ी-बड़ी दुर्घटनाऐं हो जाती है जिसका सीधा प्रभाव व्यक्तियो के परिवार पर पड़ता  है इसके साथ ही व्यक्ति के परिवार  व राष्ट्र पर भी इसका असर पड़ता है। उन्होंने उपस्थित सभी व्यक्तियों व छात्र/छात्राओं से वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने का अवाहन किया।

कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी सदर नन्द प्रकाश मौर्य, सी0ओ0 यातायात प्रगति यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, एआरटीओ प्रशासन श्रीमती पुष्पांजलि मित्रा गौतम, एआरटीओ  प्रवर्तन सुरेश चन्द्र यादव, जिला सूचना अधिकारी, आर0एस0वर्मा,समाज सेवी अशोक तपस्वी,छात्र-छात्रा, अध्यापक, सहित अनेक जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र