डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की हुई बैठक संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

 डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की हुई बैठक संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश




बांदा - जिलाधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के  अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाए। उन्होंने बैठक में उद्यमियों से कहा कि नये उद्योगों को स्थापित किये जाने हेतु अपने प्रस्ताव दें तथा अपने उत्पादों को बढावा देकर निर्यात की नीति का भी लाभ प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि जनपद में उद्योगों की स्थापना हेतु उन्हें मूलभूत सुविधायें प्रदान करने के साथ बेहतर व्यवस्थायें प्रदान की जायेंगी। उन्होंने उद्यमियों से उद्योग स्थापित करने हेतु प्रस्ताव एवं आवश्यकतानुसार सुझाव भी आमंत्रित किये। उन्होंने कहा कि उद्योगों को स्थापित करने हेतु जो प्रस्ताव प्राप्त होंगे उन्हें आगे बढाने के लिए सम्बन्धित विभागों से समन्वय कर उन्हें सरकार की मंशानुरूप हर सम्भव सहायता प्रदान की जायेगी।

जिलाधिकारी ने बैठक में निवेष मित्र पोर्टल पर उद्यमियों के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जिला खनिज अधिकारी को निर्देश दिये कि औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में एकत्र मलवा व डस्ट को तत्काल प्रभाव से हटाये जाने की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में उद्यमियों को पानी की आपूर्ति की समस्या के निदान कराने हेतु अधिशाषी अभियंता जलनिगम को औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये। उन्होंने पर्यटन नीति के अनुसार पर्यटन उद्योग को बढावा देने हेतु पर्यटन के लिए होटल/थीम पार्क/योगा सेन्टर इत्यादि स्थापित करने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश क्षत्रीय पर्यटन अधिकारी को दिये। उन्होंने उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण समय से कराये जाने हेतु यू0पी0एस0 आई0डी0सी0 के क्षेत्रीय अधिकारी को माह में 02 दिवस जनपद में बैठकर समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिये।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र