रात के अंधेरे में वन विभाग की जमीन भी नहीं छोड़ रहे हैं खनन माफिया

 रात के अंधेरे में वन विभाग की जमीन भी नहीं छोड़ रहे हैं खनन माफिया 



फतेहपुर।कल्यानपुर थाना क्षेत्र के चौडगरा चौकी के भाऊपुर गांव के समीप सुल्ताना की कुटी  के बगल में पडने वाली वन विभाग की जमीन में खनन माफिया द्वारा  जेसीबी मशीन लगाकर  मिट्टी का खनन किया जा रहा है।

डंपर व टैक्टरो के द्वारा मिट्टी बेंची  जा रही है । अगर यह खनन बेड है तो रात के अंधेरे में क्यों? जबकि खनन विभाग की गाइडलाइन के अनुसार परमिशन पर सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच में ही खनन कार्य किया जा सकता है।

टिप्पणियाँ