डीएम दीपा रंजन ने भूरागढ़ दुर्ग स्थल पर लगने वाले नटबली बाबा मेला की तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण

 डीएम दीपा रंजन ने भूरागढ़ दुर्ग स्थल पर लगने वाले नटबली बाबा मेला की तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण 




जिलाधिकारी रंजन ने औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में उद्यमियों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए उनका निस्तारण किये जाने हेतु एवं मकर संक्रान्ति के अवसर पर स्थानीय भूरागढ़ दुर्ग स्थल पर लगने वाले नटबली बाबा मेला दिनांक 14, 15 जनवरी, 2023 की तैयारियों हेतु स्थलीय निरीक्षण किया।कव

जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम मकर संक्रान्ति के अवसर पर भूरागढ़ में आगामी जनवरी में लगने वाले नटबली मेला की तैयारियों का निरीक्षण करते हुए भूरागढ़ दुर्ग स्थल की साफ-सफाई कराये जाने के साथ भूरागढ़ मेला स्थल की रेल पटरी के किनारे बैरिकेटिंग कराये जाने तथा लाइट की समुचित व्यवस्था एवं आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था कराये जाने हेतु सम्बन्धित पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने रोड के किनारे लीकेेज पाइप लाइन को ठीक कराने तथा सुरक्षित स्थानों पर झूले व अन्य मेला सम्बन्धी दुकानों की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी तैयारियां मेला के आयोजन से पूर्व पूर्ण कर ली जायें। बांदा-महोबा राजमार्ग पर वाहनों से लगने वाले जाम को नियंत्रित करने एवं राजमार्ग पर दुकानों/ठेलों आदि को नही लगाये जाने आदि के बारे में यातायात प्रशासन एवं पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया। नगर पालिका द्वारा नटबली महोत्सव में सी0सी0टी0वी0 कैमरे की व्यवस्था भी करायी जाए। भूरागढ़ दुर्ग स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में निर्मित शहीद स्मारक में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था, जिसमें आवश्यकता अनुसार महिला एवं पुरूष, पुलिस बल की तैनाती करायी जाए। केन नदी में मकर संक्रान्ति स्नान के अवसर पर किसी भी आकस्मिकता से निपटने हेतु नाव चालक/गोताखोरों की तैनाती आदि की व्यवस्था करायी जाए।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र