कोहरा और ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत, गलन भरी सर्दी से ठिठुरते लोग,

 कोहरा और ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत, गलन भरी सर्दी से ठिठुरते लोग, 




बांदा - नए साल के शुरुआती पहले दिन से लगातार बढ़ रही ठंड, ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया ,मौसम के खतरनाक रुख से लोग घरों में दुबकने को मजबूर,

गर्म कपड़ों और अलाव का लोग सहारा ले रहे। शीतलहर को देखते हुए सभी विद्यालयों को भी बंद कर दिया गया जिलाधिकारी दीपा रंजन के द्वारा लगातार जनपद में रैन बसेरा आदि की व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में आने वाले लोगों को किसी तरह की भी दिक्कत ना हो उन्हें हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाए साथ ही एक्सपर्ट डाक्टरों ने आमजनमानस को  लापरवाही ना बरतने की सलाह दी है। साल के पांचवे दिन भी शीतलहर और सर्दी का जुल्म लगातार जारी रहा। सर्द हवाओं से लोग ठिठुरते रहे कहीं-कहीं कुछ लोग आग सेंकते नजर आए। 

सर्द हवाओं के चलते पूरे दिन ठिठुरन बनी रही। ठंड से बचने की लोग जुगत करते रहे। शाम होते ही कोहरे संग सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई। शाम होते ही सड़कों में सन्नाटा पर पसरने लगता है कहीं-कहीं लोग अलाव में बैठते हुए नजर आते है। ज्यादातर लोग शाम होते ही घरों में कैद हो जाते हैं।

 जिला प्रशासन के द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों, सार्वजनिक जगहों पर अलाव की व्यवस्था कराई गई है। लेकिन इस समय सबसे बड़ी मुसीबत किसान और मजदूर तबके के लोगों की है जिन्हें इस तरह के भीषण ठंड में भी काम करना पड़ता है। किसान परेशान हैं कि इस तरह की विकराल ठंडी और कोहरे के कारण कहीं उनकी दलहनी और तिलहनी फसलों में पाला ना पड़ जाए वही मजदूर तबके की सबसे बड़ी मुसीबत यह है कि रोज कमाना रोज खाना है इस तरह की ठिठुरन भरी ठंड में भी काम करना पड़ता है। इस तरह ठंड में ज्यादातर लोग घर से बाहर बिना काम के निकलना पसंद नहीं करते उस तरह की ठंड में किसान और मजदूर काम करते नजर आते हैं। जबकि बांदा जनपद का न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री के आसपास बना हुआ है डॉक्टरों का कहना है का कहना है कि लोग इस तरह की ठंड में सुरक्षित रहे अगर आवश्यक ना हो तो सफर ना करें। बच्चों को खास करके इस सर्दी से बचाएं व बच्चों को घर में ही रखें ताकि बच्चों को किसी भी प्रकार की सर्दी से समस्याएं ना उत्पन्न हो।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र