बच्चों के शिक्षा के साथ हो रहा खिलवाड़ फतेहपुर।एक तरफ जहां शिक्षा विभाग करोड़ों रुपए खर्च कर बुनियादी शिक्षा को बढ़ावा दे रही है । तो दूसरी तरफ विभाग में तैनात अध्यापिकाएं बिना छुट्टी के ही गायब रहकर सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ा रही है। कुछ इसी तरह का नजारा मंगलवार को खजुहा बिकास खंड के यमुना पट्टी के बीहड़ इलाके में संचालित प्राथमिक विद्यालय रामपुर में देखने को मिला।जहा रसोईयों द्वारा बच्चो को खाना खिलाकर छुट्टी कर दी गई। प्राथमिक विद्यालय में उर्मिला देवी प्रधानाचार्य एवम उर्वशी कुशवाहा सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती है ।मंगलवार को रसोइया सियादुलारी ,एवम सुदामा स्कूल पहुंचकर चावल सब्जी बनाकर लगभग तीन दर्जन बच्चो को खाना खिलाकर छुट्टी कर दिया । रसोईयों ने बताया की फोन पर बात हुई थी। छोटी मैडम की तबियत खराब है बड़ी मैडम ने खजुहा जाने की बात कह रही थी। खंड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार द्विवेदी ने बताया कि मामला बेहद गम्भीर है। मामले की जांच कर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

 


बच्चों के शिक्षा के साथ हो रहा खिलवाड़


 फतेहपुर।एक तरफ जहां शिक्षा विभाग करोड़ों रुपए खर्च कर बुनियादी शिक्षा को बढ़ावा दे रही है । तो दूसरी तरफ विभाग में तैनात अध्यापिकाएं  बिना छुट्टी के ही गायब रहकर  सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ा रही है।

कुछ इसी तरह का नजारा मंगलवार को खजुहा बिकास खंड के यमुना पट्टी के बीहड़ इलाके में संचालित  प्राथमिक विद्यालय रामपुर में देखने को मिला।जहा रसोईयों द्वारा  बच्चो को खाना खिलाकर छुट्टी कर दी गई। 

प्राथमिक विद्यालय में उर्मिला देवी प्रधानाचार्य एवम उर्वशी कुशवाहा सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती है ।मंगलवार को रसोइया सियादुलारी ,एवम सुदामा स्कूल पहुंचकर चावल सब्जी बनाकर लगभग तीन दर्जन बच्चो को खाना खिलाकर छुट्टी कर दिया ।

रसोईयों ने बताया की फोन पर बात हुई थी।  छोटी मैडम की तबियत खराब है बड़ी मैडम ने खजुहा जाने की बात कह रही थी। खंड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार द्विवेदी ने बताया कि मामला बेहद गम्भीर है। मामले की जांच कर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बारात में डीजे संचालक की मौत से अफरातफरी, गमगीन माहौल में विदा हुई दुल्हन
चित्र
पति के पुण्यतिथि पर सपा नेत्री किया नेत्रदान
चित्र
अध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र कुमार मिश्रा तथा महासचिव पद के लिए लक्ष्मी सिंह गौतम विजई घोषित
चित्र
*फतेहपुर में फिर एक ऐसे कप्तान की कमान है, जिसने खुद संघर्ष कर सफलता पाई*
चित्र
ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों को करारा जवाब देने पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ में मनाई खुशी
चित्र