डीएम की अध्यक्षता में खटान पाइप एवं अम्लीकौर पाइप पेयजल परियोजना के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक

 डीएम की अध्यक्षता में खटान पाइप एवं अम्लीकौर पाइप पेयजल परियोजना के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक



बांदा - जिलाधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में खटान पाइप पेयजल परियोजना एवं अम्लीकौर पाइप पेयजल परियोजना के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों को मैन पावर बढाकर तेजी लाने के साथ कार्यों को कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने दोनो परियोजनाओं के प्रोजेक्ट हेड व प्रोजेक्ट मैनेजर तथा डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर से परियोजनओं के निर्माण कार्यों की विकास खण्डवार समीक्षा करते हुए खटान परियोजना में बनाये जाने वाले 39 सी0डब्लू0आर0, 116 ओ0एच0टी0, 01 लाख 43 हजार पानी के कनेक्शन एवं 36 किमी0 पाइप लाइन बिछाने के कार्य की समीक्षा की गयी। समीक्षा में ओ0एच0टी0 का कार्य 46 प्रतिशत व पाइप लाइन का कार्य 50 प्रतिशत पाये जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए अधिक से अधिक मैन पावर को लगाकर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने पानी का कनेक्शन दिये जाने की संख्या में बढोत्तरी हेतु तेज गति से कनेक्शन दिये जाने के कार्य को किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने परियोजना का निर्माण कार्य प्रत्येक दशा में फरवरी, 2023 तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश एल0एण्ड0टी0 कम्पनी के अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि ओ0एच0टी0 के कार्य में विशेष रूप से तेजी लाकर कार्यों को पूर्ण कराया जाए।

जिलाधिकारी ने अमलीकौर परियोजना के प्रोजेक्ट मैनेजर/हेड को निर्देशित किया कि परियोजना के निर्माण कार्यों में मैन पावर को बढायें तथा कार्य में तेजी लाकर गुणवत्ता के साथ 80 ओ0एच0टी0, 13 सी0डब्लू0आर0 व 78 हजार पानी के कनेक्शन दिये जाने के कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने परियोजना के कार्य को विकास खण्डवार समीक्षा करते हुए पम्प हाउस, पाइप लाइन कनेक्शन तथा अन्य अवशेष बचे कार्यों को प्रत्येक दशा में माह जनवरी, 2023 तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एम0पी0सिंह सहित जल निगम के अभियंता एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र