पेड़ से लटका मिला युवती का शव

 पेड़ से लटका मिला युवती का शव



चारा काटने गई थी जंगल 


फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जनता में चारा काटने खेत गई 18 वर्षीय युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को विच्छेदन हेतु भेज दिया है। 

जानकारी के अनुसार जनता गांव निवासी सेवक रैदास की पुत्री तारावती खेत चारा काटने गई थी। तभी संदिग्ध अवस्था में पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर बीत जाने पर जब वह वापस नहीं आई तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। खेत पहुंचने पर देखा कि तारावती का शव पेड़ पर लटका था। जिससे कोहराम मच गया। सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाबत जानकारी पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के चाचा राज बहादुर ने दी है। 


युवक ने फांसी लगाकर दी जान


फतेहपुर। गाजीपुर कस्बे में मानसिक तनाव के चलते लगभग 38 वर्षीय युवक ने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार गाजीपुर कस्बा निवासी गंगा सागर के पुत्र अशोक कुमार पाल पिछले काफी समय से मानसिक तनाव में था। देर रात उसने उस वक्त घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जब सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे। सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो अशोक का शव फांसी पर लटका देख कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। 


सड़क हादसों में आधा दर्जन घायल


फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। 

जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव निवासी रामभवन का 18 वर्षीय पुत्र रामकुमार अपने साथी दशरथ पुत्र भोला प्रसाद निवासी मोहम्मदीपुर के साथ बाइक से थरियांव किसी काम से गया था। वापस लौटते समय जैसे ही यह लोग बेरागढ़ीवा के समीप पहुंचे तभी सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गये। इसी प्रकार थरियांव थाना क्षेत्र के चकमुगल गांव निवासी स्व. जियालाल का 65 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार बाइक से शहर आ रहा था। जैसे ही वह बीबीहाट के समीप एनएच-2 पर पहुंचे तभी पीछे से आ रही स्कूल बस नं. यूपी-71टी/0462 ने टक्कर मार दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इसी क्रम में शहर क्षेत्र के गोपालनगर निवासी अमरेश का 28 वर्षीय पुत्र मनीष मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलंेस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। 


सात पर शांति भंग की कार्रवाई


फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मलवां थानाध्यक्ष एक, हुसैनगंज दो, जहानाबाद एक, चांदपुर एक तथा थरियांव थानाध्यक्ष ने दो लोगों के विरूद्ध शांति भंग के तहत कार्रवाई की है। 


तमंचा-कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार


फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार की सुबह गश्त के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से खड़े युवक को तमंचा-कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। जानकारी के अनुसार थाने के उपनिरीक्षक राम सिंह यादव अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर राहुल यादव पुत्र वीरेंद्र सिंह यादव निवासी करनपुर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद करते हुए उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र