किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड खंभापुर में किसानों को यूरिया खाद तय रेट से अधिक में बेचा जा रहा

 किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड खंभापुर में किसानों को यूरिया खाद तय रेट से अधिक में बेचा जा रहा



स्टॉकबोर्ड में रेट लिखे बिना ही यूरिया खाद की कालाबजारी कर बेची जा रही यूरिया खाद


सचिव से बात करने की कोशिश की गई तो सचिव तानाशाही दिखाते हुए बात करने से मना कर दिया


फतेहपुर। जिलाधिकारी के निर्देशों को ताक में रखते हुए किसान अधिकारी और सचिव की मिलीभगत के चलते भिखारीपुर किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड खंभापुर फतेहपुर में किसानों को यूरिया खाद तय रेट 266.50 पैसे से बढ़ाकर 280 रुपए प्रति बोरी दी जा रही है।जहां किसानों ने बताया कि बोरी 280 रुपए प्रति बोरी दी जा रही है और मजबूरी में यूरिया खाद लेना पड़ रहा है। वहीं इस संबंध में जब सचिव संतोष कुमार से बात करने की कोशिश की गई तो वह बात करने से मना कर दिया और कहने लगे कि हम यहां अतिरिक्त कार्य देखते हैं तुमको जो करना हो कर लो जाकर। वहीं जब इसी बाबत रामनयन सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ठीक है हम जांच टीम अभी भेजते हैं अब देखने वाली बात यह होगी कि ऐसे लापरवाह और तानाशाही दिखाने वाले सचिव पर क्या कार्यवाही की जाती है।?

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र