ताले टूटने के साथ चोरी की वारदातों से छाया चोरों का आतंक

 ताले टूटने के साथ चोरी की वारदातों से छाया चोरों का आतंक



फतेहपुर।किशनपुर थाना क्षेत्र में वर्तमान समय कड़क सर्दी और कोहरे के बीच अज्ञात चोरों का झुण्ड बाहर निकलकर अपनी वारदातों से लोगो मे भय व्याबत कर दिया है। क्षेत्रीय सूत्रों की माने तो नए वर्ष के आते ही रात में किसी न किसी गांव व कस्बे में ताले टूट रहे है। अब तक आधा दर्जन गांव में चरिया हो चुकी है वहीं आज भी बीती रात किशनपुर में पाखरतर मुहल्ले में नर्मदा सिंह के घर मे कमरे का ताला तोड़ कर अंदर रखी साइकिल सहित अन्य कीमती सामान को चोर उठा ले गये है। आखिर चोरियों को अंजाम दे रहे अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी के साथ कार्रवाई कब तक संभव है

टिप्पणियाँ